Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावन पोखर के बीच बनेगा जैन मंदिर, डाली गयी नींव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Dec 2013 05:31 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    निज प्रतिनिधि, वैशाली

    वैशाली स्थित एतिहासिक बावन पोखर पर रविवार को वैशाली के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया। इस एतिहासिक पोखर के बीच भव्य जैन मंदिर निर्माण के लिए नींव डाली गयी। चतुर्भुजाकार इस पोखर के बीच में 41 गुणे 41 फीट उंचा चबुतरा का निर्माण कराया जाएगा। चबुतरा के उपर 21 फीट उंचा मंदिर तथा इसके उपर 10 फीट उंचा गुंबद लगेगा। मंदिर तक जाने के लिए 102 फीट लंबा पुल बनेगा। उस मंदिर के गर्भगृह में इसी पोखर के खुदाई में प्राप्त भगवान महावीर के काले पत्थर की पालकालीन मूर्ति मिली थी उसे स्थापित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चक्रेश कुमार जैन ने बताया कि स्व. छोटेलाल जैन एवं ललन जी जैन के बहुत पहले ही इच्छा थी कि यहां मंदिर का निर्माण किया जाए। उनकी इच्छा अब पूरी होने जा रही है। टीकमगढ़ के आचार्य मनोज जैन शास्त्री की देखरेख में गजेन्द्र गज एवं विजय पहाड़िया द्वारा संयुक्त रुप से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर बह्मचारिणी सुषमा जैन, रवीन्द्र कुमार जैन, नरेन्द्र कुमार जैन, विजय कुमार जैन, पूर्व विधायक नित्येश्वर प्रसाद सिंह, हरिहर सिंह, कामेश्वर सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। चक्रेश कुमार जैन ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि भगवान महावीर की मूर्ति के साथ हिंदु देवी-देवताओं की जितनी मूर्तियां इस पोखर से बरामद हुयी थी जो वर्तमान में एक जर्जर मंदिर में रखा गया है उस मंदिर का भी वे जीर्णोद्धार कराएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर