Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदाई के पल में एनकेपी के व्यक्तित्व की बखान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2013 10:49 PM (IST)

    कार्यालय संवाददाता, हाजीपुर

    तुम चले जाओगे पर थोड़ा सा यहां भी रह जाओगे, जैसे रह जाती है पहली बारिश में हवा में धरती की सोंधी सुगंध। तुम चले जाओगे पर मेरे पास रह जायेगी प्रार्थना की तरह पवित्र और अदम्य तुम्हारी उपस्थिति और छंद की तरह गूंजता तुम्हारे पास होने का अहसास। अशोक वाजपेयी की इस कविता का अहसास हाजीपुर जंक्शन पर शुक्रवार को सेवानिवृत वाणिज्य अधीक्षक की आयोजत विदाई समारोह के मौके पर उपस्थित हर किसी की आंखों को देखकर साफ स्पष्ट हो रहा था। रेलवे में वाणिज्य अधीक्षक की सेवा से गत 31 दिसंबर को निवृत श्री यादव को विदाई देने के लिए शुक्रवार को काफी संख्या में रेल कर्मी जंक्शन परिसर स्थित ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में जमा हुए थे। इस मौके पर श्री यादव के कार्यकाल की चर्चा करते-करते कई लोगों के आंख आंसुओं से भर गये थे। उनमें से तो कुछ लोगों की आंखों से तो हंसते-हंसते आंसू निकल पड़े। एनकेपी की विदाई पर उपस्थित ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसके पांडेय और सोनपुर डिविजन के मंडल मंत्री एससी त्रिवेदी ने विस्तार पूर्वक श्री यादव के व्यक्तित्व की बखान करते हुए उनके दीर्घायु होने तथा स्वस्थ रहने की कामना की। सेवानिवृति के पश्चात बेहतर जीवन शैली बनाए रखने तथा सेवानिवृति के ख्याल को दिल से निकालकर समाज सेवा से जुड़कर जीवन बिताने के उन लोगों ने श्री यादव को कई टिप्स दिए। रेल कर्मचारियों के सम्मान और स्नेह पाकर श्री यादव भी अपने आपको रोक न सके। विदाई की इस मार्मिक क्षण में सभी भावुक हो उठे। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता स्टेशन मास्टर रेवती कुमारी ने की। जबकि समारोह का संचालन टीएनसी के चीफ अनीश अख्तर ने किया। समारोह के बीच-बीच में वे कविताओं और शेर-ओ-शायरी से माहौल को हालांकि काफी हद तक खुशनुमा बनाने की कोशिश कर रहे थे परन्तु विदाई की इस बेला ने उन्हें भी झकझोर कर रख दिया। बारी-बारी से रेल कर्मियों ने श्री यादव का स्वागत माला पहनाकर किया। सेवा से निवृत होने की इस स्वाभाविक प्रक्रिया को उपस्थित रेल कर्मी काफी गहराई से महसूस कर रहे थे। इस मौके पर सोनपुर रेल डिविजन के एसीएम डीके भारती, वाणिज्य अधीक्षक अकलेश कुमार, प्रभारी आरक्षण पर्यवेक्षक अरूण कुमार सिंह, अनिल सिंह, डीसीआई नरेन्द्र कुमार, केके मिश्रा, लिपिक रश्मि कुमारी, सुरेश सिंह समेत काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर