Bihar Police: शराब तस्करी का घोड़ा बना पुलिस के लिए सिरदर्द, SHO को करना पड़ा ये काम
नौतन पुलिस के लिए शराब तस्करी में शामिल घोड़े सिरदर्द बन गए हैं। हाल ही में 50 लीटर शराब के साथ पकड़े गए घोड़े को चारा-पानी की समस्या के चलते जोखू यादव को सौंपा गया। पुलिस तस्कर की तलाश कर रही है। इससे पहले भी एक और घोड़ा 34 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था जिसके मालिक को गिरफ्तार किया गया था।

संवाद सूत्र, नौतन। शराब की तस्करी में शामिल घोड़े नौतन पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। 26 मार्च की रात में दियारे के बैरा परसौनी गांव के समीप से 50 लीटर शराब के साथ पकड़े गए घोड़े को चारा-पानी देने में आ रही दिक्कत को ध्यान में रखकर बुधवार की शाम में बलुआ नौतन वार्ड संख्या छह निवासी जोखू यादव को जिम्मानामे पर दे दिया गया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो दिनों तक घोड़ा थाना परिसर में था। उसे बेहतर ढंग से दाना-पानी मिले, इसलिए जोखू यादव को जिम्मानामा पर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई होगी। तस्कर की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि बैरा परसौनी गांव निवासी शराब धंधेबाज यूपी से दियारे के रास्ते घोड़ा पर 50 लीटर शराब लेकर आ रहा था। बैरा परसौनी गांव के समीप पुलिस को देखकर घोड़ा और शराब छोड़कर फरार हो गया था।
बैरिया फतुहा में तीन माह से घोड़े की देखभाल
उल्लेखनीय है कि बीते 14 मार्च को शिवराजपुर दियारे से 34 लीटर शराब के साथ एक घोड़ा पकड़ा गया था। करीब चार दिनों तक थाने में घोड़ा रहा। उसके बाद पुलिस के प्रयास से बैरिया थाना क्षेत्र के फतुहा निवासी राधेश्याम यादव को जिम्मेनामा पर चारा-पानी खिलाने के लिए घोड़ा दे दिया गया।
हालांकि, इस घोड़ा का स्वामी सह शराब धंधेबाज सोता बन्हौरा गांव निवासी रामबाबू पासवान को पुलिस ने बीते 15 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।