Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar SIR: नौतन विधायक के गांव में मिले आठ डुप्लीकेट मतदाता, सहमति के बाद हटाए गए नाम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण के नौतन में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान विधायक नारायण प्रसाद के पैतृक गांव में आठ डुप्लिकेट मतदाता पाए गए। आधार सत्यापन के बाद उनके नाम हटाए गए। गांव में मतदाताओं की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है खासकर युवाओं की। दस्तावेज ऑनलाइन होने से प्रक्रिया आसान हुई है।

    Hero Image
    नौतन विधायक के गांव में मिले आठ डुप्लीकेट मतदाता

    अमरेंद्र ओझा, जगदीशपुर (पश्चिम चंपारण)। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में नौतन के विधायक नारायण प्रसाद के पैतृक गांव के बूथ पर आठ डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं।ये वैसे मतदाता हैं, जिनका एक हीं बूथ पर दो अलग- अलग नाम दर्ज है। जिसे आधार सत्यापन के बाद चिन्हित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से इनकी सहमति से एक नाम हटाया गया है। हालांकि इनका विधायक के परिवार से कोई सरोकार नहीं है। विधायक के पैतृक गांव नौतन विधानसभा क्षेत्र के बिशुनपुरवा में 2003 में मात्र 701 मतदाता दर्ज थे। अब एसआइआर के प्रारूप में यह संख्या बढ़कर 1133 पर पहुंच गई है।

    22 वर्षों में गांव के मतदाताओं में लगभग 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं। बीएलओ अभिरंजन गुप्ता ने बताया कि 10 नए आवेदन अभी सत्यापन की प्रक्रिया में हैं। इनमें से ज्यादातर युवा हैं , जिनका नाम पहली बार जुड़ रहा है। वहीं 70 मृतक ,आठ डुप्लीकेट और 32 पलायन वाले मतदाताओं का नाम हटाया गया है।

    इसकी सूची बूथ पर चस्पा की गई है। गांव के बुजुर्ग रामानंद पड़ित का कहना है कि पहले मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए कई बार पंचायत और ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी।

    लेकिन अब दस्तावेज ऑनलाइन जमा हो रहे हैं, पर अभी भी कई लोग आधार या जन्मतिथि प्रमाणपत्र न होने से परेशान हैं।

    युवा मतदाता श्वेता कुमारी कहती हैं, कई लड़कियां पढ़ाई छोड़ दी हैं। उनके पास उम्र का प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है। जिससे परेशानी हो रही है।

    एक नजर आकड़ों पर

    2003 में मतदाताओं की संख्या : 701

    2025 एसआइआर प्रारूप मतदाता: 1133

    नए आवेदन: 10

    हटाने योग्य नाम : 110