मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेंगे 50 हजार
बेतिया जिले के कॉलेजों से स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं विभागीय पोर्टल पर 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में आधार से लिंक खाता होना अनिवार्य है। कॉलेज में हेल्प डेस्क भी खोला गया है।
संवाद सहयोगी,बेतिया। जिले के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहित राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच स्नातक की परीक्षा पास की आहर्ता है।
प्रोत्साहन राशि के लिए स्नातक पास छात्राओं को विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 5 सितंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के दौरान जिन छात्राओं द्वारा आवेदन किया जाएगा उनके आवेदनों का सत्यापित कर उनके बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी।
राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को आवेदन करने की जानकारी दे दी गई है। इसके लिए सबसे पहले छात्राओं को राष्ट्रीयकृत बैंक या फिर पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता होना चाहिए।
छात्राओं का बैंक खाता आधार लिंक होना जरूरी है ताकि विभाग द्वारा आसानी से राशि डाली जा सके। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की वेबसाइट पर जाने के बाद छात्राओं को मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक के अंक पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि अपलोड करना होगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए करेंगी। सरकार की ओर से छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना भी शामिल है।
कॉलेज में खुला हेल्प डेस्क
रामलखन सिंह यादव कॉलेज में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने में छात्राओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए हेल्प डेस्क काउंटर खोला गया है। काउंटर पर प्रतिदिन दर्जनों छात्राएं पहुंच रही हैं और इसकी जानकारी ले रही हैं।
हेल्प डेस्क के कर्मी ने बताया कि छात्राओं को वेबसाइट और आवश्यक प्रमाण पत्र की जानकारी दी जा रही है। प्राय: छात्राओं का बैंक में खाता है और वह आधार से लिंक भी है। इस वजह से योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तगत होने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।