Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में लालू प्रसाद की जन्म तिथि पर फिर बना गजब संयोग, आखिर 11 जून का पुल से क्या है कनेक्शन?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:52 PM (IST)

    आज से आठ साल पहले 11 जून को लालू प्रसाद की जन्म तिथि पर जब एक पुल और पहुंच पथ का उद्घाटन हुआ था। ऐसे में लालू प्रसाद की जन्म तिथि और पुल के उद्घाटन का गजब संयोग एकबार फिर बना है। बुधवार को लालू प्रसाद 78 वर्ष के हो गए हैं।

    Hero Image
    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। जागरण आर्काइव।

    राज्य ब्यूरो, पटना। लालू प्रसाद की जन्म तिथि और पुल के उद्घाटन का गजब संयोग एकबार फिर बना है। फर्क यह है कि आज से आठ साल पहले 11 जून को लालू प्रसाद की जन्म तिथि पर जब एक पुल और पहुंच पथ का उद्घाटन हुआ था, तो उसे राजद समर्थकों ने सरकार की ओर से सुप्रीमो को दिया गया उपहार बता कर प्रचारित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    78 वर्ष पूरा करने का उत्सव मना रहे

    बुधवार को लालू प्रसाद 78 वर्ष पूरा करने का उत्सव मना रहे थे, इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में दो मंजिले (डबल डेकर फ्लाई ओवर ) पुल का उद्घाटन किया। लेकिन, इसे किसी ने उनकी जन्म तिथि का उपहार नहीं कहा।

    2017 में वीर कुंवर सिंह पुल का उद्घाटन 

    बात 11 जून 2017 की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस दिन आरा-छपरा के बीच गंगा पर वीर कुंवर सिंह पुल का उद्घाटन किया। उसी दिन दीघा-सोनपुर के बीच गंगा पर बने जेपी सेतु के पहुंच पथ का भी उद्घाटन हुआ। उन दिनों राज्य में महागठबंधन की सरकार थी।

    लालू प्रसाद भी कार्यक्रम में आमंत्रित थे

    उद्घाटन समारोह का आयोजन संवाद में किया गया था। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी कार्यक्रम में आमंत्रित थे। तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे। पथ निर्माण विभाग उन्हीं के जिम्मे था, जिसने वीर कुंवर सिंह पुल का निर्माण कराया। उस दिन पुल के छपरा वाले हिस्से में रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया था। उस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से तेजस्वी ने घोषणा की कि यह लालू प्रसाद को उनकी जन्म तिथि का उपहार है।

    तब तेजस्वी यादव ने की थी घोषणा

    इससे पहले फरवरी 2017 में तेजस्वी जब उस पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेने गए थे, घोषणा की थी कि लालू प्रसाद की जन्म तिथि पर इसे आम लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। बहुत प्रयास के बावजूद 11 जून को पुल आवागमन के लायक नहीं बन पाया था। फिर भी लालू प्रसाद की जन्म तिथि पर इसका उद्घाटन कर दिया गया। उद्घाटन के बाद पहुंच पथ बना। तब आम लोगों के लिए इसे खोला गया।