Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना मरीजों के जज्बे को जगाती थी शेखा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 06:06 PM (IST)

    सदर प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेन्द्र लालचंदपट्टी में पदस्थापित एएनएम शेखा कुमारी भी कोरोना काल में एक योद्धा की तरह कोरोना की जंग के मैदान में कूद कोरोना को हराने में अपना योगदान दिया।

    Hero Image
    कोरोना मरीजों के जज्बे को जगाती थी शेखा

    सुपौल: पिछले साल कोरोना काल में जब वायरस पूरी दुनिया में हाहाकार मचाए हुए था तब खून के रिश्ते भी पास आने से कतराते थे। ऐसे समय में कोरोना योद्धाओं ने जिस जोश और जज्बे के साथ कुशलता पूर्वक जिम्मेवारी संभाली वह काबिले तारीफ है। सदर प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेन्द्र लालचंदपट्टी में पदस्थापित एएनएम शेखा कुमारी भी कोरोना काल में एक योद्धा की तरह कोरोना की जंग के मैदान में कूद कोरोना को हराने में अपना योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीसराय की रहने वाली शेखा का कहना था कि कोरोना के नाम से जो भय सा महसूस होता था उससे पहले ही खुद को मानसिक रूप से तैयार कर ली थी। पहली बार सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी लगी जहां मरीजों की सेवा ही मूल कार्य था। वहां मरीज को समय पर दवाई देनी पड़ती थी, ब्लड प्रेशर मापना पड़ना था और तापमान जांच करना पड़ता था। इसके अलावा मरीजों की देखभाल सहित अन्य काम करने पड़ते थे। मरीज को कोई दिक्कत ने हो इसका विशेष ख्याल रखती थी। उसके बाद ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर लग गई। यहां एक तरह से चौबीस घंटे की ड्यूटी थी। बाद में क्षेत्र में घर-घर जाकर विजिट करना पड़ता था। साथ ही होम क्वारंटाइन वालों को जाकर देखना भी पड़ता था। इस दौरान कोरोना मरीजों का संक्रमण से युद्ध् लड़ने का जज्बा जगाती थी। उसे जिदगी की उम्मीद जगाती थी। कोरोना काल जैसे विकट घड़ी में खूद के संक्रमित होने का कभी डर नहीं लगा। एक जुनून था कोरोना मरीजों की सेवा करना है। जब ड्यूटी से लौटकर घर जाती थी बच्चे को पास नहीं आने देती थी और जब तक कोरोना काल में ड्यूटी लगती रही तब तक बच्चे पास नहीं आए। कहा कि कोरोना की स्थिति इस बार भी ठीक नहीं है। अगर इस बार भी कोरोना मरीजों की सेवा के लिए ड्यूटी लगी तो पीछे नहीं हटूंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner