Supaul Pune Train: सुपौल वालों को मिली बड़ी सौगात, अब सीधे पुणे तक दौड़ेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
सुपौल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी! दानापुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सुपौल तक विस्तारित। सुपौल से पुणे के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू जिससे लाखों यात्रियों को सुविधा होगी। सांसद दिलेश्वर कामैत के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया। इस कदम से रोजगार और शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे साथ ही मजदूरों और छात्रों को भी राहत मिलेगी। क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

जागरण टीम, सुपौल/देवघर। कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने दानापुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149/50) का स्थायी विस्तार सुपौल तक कर दिया है। इसके साथ ही अब सुपौल से सीधे पुणे तक ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।
यह पहली बार है जब सुपौल से लंबी दूरी के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हुई है। इस निर्णय से सुपौल सहित सीमांचल और कोसी के लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि यह ट्रेन पिछले कई महीनों से दानापुर-सुपौल के बीच स्पेशल सेवा के रूप में चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों की लगातार मांग थी कि इसे स्थायी रूप से सुपौल से जोड़ा जाए। इस दिशा में सुपौल के सांसद श्री दिलेश्वर कामैत निरंतर प्रयासरत रहे।
हाल ही में 12 अगस्त को उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस मांग को दोहराया था। इसके बाद रेल मंत्री ने पत्र जारी कर सुपौल तक विस्तार की आधिकारिक घोषणा की। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
सुपौल रेल संघर्ष समिति के संयोजक पवन अग्रवाल ने इसे कोसी क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए सांसद दिलेश्वर कामैत को बधाई दी। सुपौल से पुणे तक सीधी ट्रेन सेवा (Supaul Pune Direct Train) शुरू होने से न सिर्फ रोजगार और शिक्षा के अवसरों की राह आसान होगी, बल्कि प्रवासी मजदूरों और छात्रों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
कोलकाता व जम्मू तवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता से जम्मूतवी के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 03151 कोलकाता-जम्मू तवी एकतरफा स्पेशल ट्रेन पांच व छह सितंबर को 23:55 बजे कोलकाता से रवाना होगी और तीसरे दिन 14:00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
ये ट्रेन अपने मार्ग पर आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुुपुर व जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी। इसके सामान्य, द्वितीय श्रेणी, शयनयान कोच और एचसी कोच की सुविधा उपलब्ध करेगी।
हावड़ा और पटना के बीच स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय उत्सव के मौके को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
02024 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 16 नवंबर के बीच नौ ट्रिप लगाएगी। ये ट्रेन प्रत्येक रविवार को पटना से रवाना होगी। वहीं 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 16 नवंबर के बीच नौ ट्रिप लगाएगी। ये ट्रेन प्रत्येक रविवार को हावड़ा से पटना के लिए रवाना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।