Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस जिले में बना नया रेलवे ट्रैक, जल्द दौड़ेगी ट्रेन; DM और चीफ इंजीनियर ने किया इंस्पेक्शन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    सुपौल-अररिया रेलखंड पर पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच रेलवे परियोजना की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और रेलवे के मुख्य अभियंताओं ने ट्रैक की गुणवत्ता और सुरक्षा का मूल्यांकन किया। छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं और अगले महीने तक रेल परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस रेलखंड पर पहली बार ट्रेन दौड़ने से क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगी है।

    Hero Image
    डीएम व चीफ इंजीनियर ने पिपरा-त्रिवेणीगंज रेलखंड का किया निरीक्षण

    संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। सुपौल-अररिया रेलखंड पर पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच निर्माणाधीन रेलवे परियोजना की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी सावन कुमार, रेलवे सिविल के मुख्य अभियंता आरएन राय एवं रेलवे ब्रिज के मुख्य अभियंता बीएन भास्कर आदि ने ट्राली से निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दौरा सीआइआरएस के अंतिम निरीक्षण से पूर्व तैयारियों के रूप में किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता, सिग्नलिंग व्यवस्था, पुल-पुलिया, स्टेशन यार्ड की संरचना तथा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं का मूल्यांकन किया। साथ ही रेलवे के चीफ इंजीनियर ने इंजीनियरिंग और तकनीकी कार्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

    निरीक्षण के दौरान पाई गई छोटी-मोटी तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। डीएम ने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा रेलखंड का निरीक्षण इसी उद्देश्य से किया गया है कि अगले महीने तक इस खंड पर रेल परिचालन शुरू किया जा सके।

    उन्होंने कहा कि सीआइआरएस निरीक्षण की यह पूर्व तैयारी है। निरीक्षण रिपोर्ट भेजे जाने के बाद अगले महीने सीआइआरएस द्वारा अंतिम निरीक्षण किया जाएगा। मौके पर डिप्टी सीई पंकज कुमार, सीनियर डीईएन-3 उत्कर्ष कुमार समेत रेलवे से जुड़े अन्य अभियंताओं एवं कर्मी मौजूद थे।

    रेलवे विभाग के चीफ इंजीनियर और जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण ने संकेत दिया है कि आजादी के 77 वर्षों बाद आखिरकार वह ऐतिहासिक घड़ी आने वाली है, जिसका इंतजार इस क्षेत्र ने दशकों से किया है। अगले महीने सुपौल-अररिया रेलखंड के पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच पहली बार ट्रेन दौड़ेगी। यह सिर्फ एक नई रेल सेवा की शुरुआत नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के लोगों के वर्षों पुराने सपने के साकार होने की कहानी है।

    उन्होंने कहा कि जिस धरती पर अब तक लोग सिर्फ दूसरों के शहरों में ट्रेन की सीटी सुनते थे, वहां अब खुद ट्रैक पर दौड़ती रेल की आवाज़ गूंजेगी। विकास के दौर में वर्षों से पिछड़े इस इलाके में रेल सेवा की शुरुआत एक नए युग की दस्तक मानी जा रही है। इससे जहां स्थानीय लोगों की यात्रा सुगम होगी, वहीं व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। संभावना है कि अगस्त महीने में इस रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा।

    निरीक्षण के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों में उत्साह देखने लायक था। वर्षों से ट्रेन का सपना संजोए बैठे बुज़ुर्गों की आंखों में वह सपना अब सच होते दिख रहा है, तो युवाओं के चेहरों पर भविष्य की संभावनाओं की मुस्कान झलक रही थी।