Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'बिहार के टॉप-100 भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं को पकड़ेंगे', प्रशांत किशोर ने किया एलान

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सुपौल में बिहार सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार केवल दिखावटी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पटना में एसटीईटी उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज की भी निंदा की और राहुल गांधी से बिहार के प्रति उनकी उदासीनता पर सवाल उठाए।

    By Sunil Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    जन सुराज सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : पीके

    जागरण संवाददाता, सुपौल। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के क्रम में सोमवार को सुपौल में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर हो रही कार्रवाई और पटना में एसटीईटी कैंडिडेट्स पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार सरकार को घेरा।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अभी सिर्फ जनता को दिखाने के लिए छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है। बड़े भ्रष्टाचारी नेता और अफसर बचे हुए हैं। जब जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तब बिहार के टॉप-100 भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं को पकड़ा जाएगा। उनपर कार्रवाई भी होगी और उनके परिवार तक से लूट के रुपये की वसूली की जाएगी।

    वहीं, पटना में आज आंदोलन कर रहे एसटीईटी कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज से जुड़े सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसपर नीतीश सरकार ने लाठी नहीं चलवाई है। यह बिहार के बच्चों का दुर्भाग्य है कि जब बाहर जाते हैं तब उन्हें गाली मिलती है और जब बिहार में सरकार तक अपनी बात लेकर जाते हैं तब उनपर लाठी चलती है, लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि इनको हराकर बोरिया-बिस्तर समेत कर घर भेज देगी।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में पदयात्रा शुरू करने पर पीके ने कहा कि इसका सभी को लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उनसे दो सवाल जरूर पूछा जाना चाहिए कि 55 साल की उम्र में चुनाव के अलावा कभी बिहार में एक रात भी क्यों नहीं बिताये हैं?

    साथ ही दूसरा सवाल कि बिहार के बच्चों के साथ जब महाराष्ट्र में मारपीट हो रही थी, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री उनके डीएनए को मजदूरी करने वाला बता रहे थे, तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा? बिहार के बच्चे अगर मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं तो आपलोग यहां वोट मांगने क्यों आते हैं।