Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supaul Crime: गुटका का पैसा मांगा तो दुकानदार पर चाकू से हमला, दुकान से पैसे भी लूट ले गए बदमाश

    सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में चिलौनी पुल के पास बदमाशों ने पान दुकानदार अनंतलाल सरदार पर चाकू से हमला किया जब उन्होंने मधु पान गुटखा के पैसे मांगे। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर दस हजार रुपये लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    By Satish Kumar Alok Edited By: Krishna Parihar Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    गुटखा का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा

    संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के बाजार स्थित चिलौनी पुल के समीप रविवार की रात बदमाशों ने मधु पान गुटखा का रुपया मांगने पर एक पान दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। युवक दुकान से दस हजार रुपए रुपए निकालकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। जख्मी पान दुकानदार नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड 24 निवासी 59 वर्षीय अनंतलाल सरदार है। पीड़ित ने बताया कि रविवार शाम वह अपनी दुकान पर बैठा था।

    इसी दौरान जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा निवासी मोहर सरदार का पुत्र अमित सरदार दुकान पर आया और बिना पैसे के पान व मधु गुटखा मांगने लगा। दुकानदार ने इनकार किया तो आरोपी दिखा देने की धमकी देकर चला गया।

    कुछ देर बाद अमित अपने दो मित्रों के साथ बाइक पर वहां पहुंचा और तीनों ने अचानक दुकानदार पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित के चेहरे, गर्दन, आंख और माथे पर गंभीर जख्म आए हैं।

    वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्युटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    चिकित्सक डा. श्रवण कुमार ने बताया कि यह फिजिकल असॉल्ट का गंभीर मामला है और प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत स्थिर है उसे सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने दुकान से दस हजार रुपया भी निकाल लिया।

    वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित का फर्द बयान दर्ज किया और उसी आधार पर थाना कांड संख्या 439/25 दर्ज किया गया है।

    थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान पर केस दर्ज कर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।