Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मछली चोरी करना वाहन चालक को पड़ गया महंगा, बिहार के सुपौल में दर्ज हो गई FIR

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को नष्ट करने के लिए ले जा रहे एक वाहन चालक ने उसे बेच दिया। पुलिस ने चालक और मछली खरीदने वाले व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मत्स्य विभाग ने सिमराही बाजार में मछली जब्त की थी। नष्ट करने के लिए ले जाते समय चालक ने सुमित फिश सेंटर पर 12 क्विंटल मछली उतार दी जिसके बाद पुलिस ने सेंटर पर छापा मारा।

    Hero Image
    मछली चोरी करना वाहन चालक को पड़ गया महंगा, दर्ज हुई प्राथमिकी

    संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल)। थाना परिसर से विनिष्टीकरण हेतु ले जा रहे प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की चोरी वाहन चालक को भारी महंगा पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक सहित मछली खरीदने वाले व्यापारी पर प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार गांधीनगर एनएच पर सोमवार को मत्स्य विभाग के अधिकारी ने ट्रक से ले जार हे भारी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के साथ चालक व दो मजदूर को पकड़ कर थाने ले गई थी।

    मामले में पुलिस ने मत्स्य अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत भेज दिया था।

    इधर, विभागीय आदेश के आलोक में जब्त मछली की विनिष्टिकरण के लिए अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी की निगरानी में डुमरी के सरहोंचिया गांव में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाया गया। जहां तक मछली लदा ट्रक की पहुंच नहीं होने के चलते, छोटे वाहन को मछली की ढुलाई में लगाया गया।

    इसी क्रम में मछली ढुलाई में लगे वाहन के चालक ने मछली का एक खेप रामनगर रोड के धर्मपट्टी स्थित सुमित फिश सेंटर के मालिक संतोष साह के बहकावे में आकर अनलोड कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी वीरपुर के साथ मिलकर सुमित फिश सेंटर में छापेमारी की। जहां करीब 12 क्विंटल मछली पाई गई।

    बरामद मछली के थाई मांगुर मछली होने की पुष्टि अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी किये जाने के बाद पुलिस ने मछली को जब्त कर वाहन चालक एवं सुमित फिश सेंटर के मालिक संतोष साह पर प्राथमिकी दर्ज कर दी। जिसके बाद बरामद मछली की जब्ती सूची बनाकर बाद में विनिष्ट कर दिया गया।

    थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सुमित फिश सेन्टर का मालिक संतोष साह और पिकअप चालक फरार है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।