Bihar Teacher News: शिक्षकों को छुट्टी के लिए HRMS पर करना होगा आवेदन, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की छुट्टी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब एचआरएमएस पोर्टल से छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा जिससे कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश और बच्चों की देखभाल के लिए विशेष सुविधाएँ दी गई हैं। प्रधान शिक्षकों की छुट्टी बीईओ और सहायक शिक्षकों की छुट्टी प्रधान शिक्षक मंजूर करेंगे। इस नई व्यवस्था से समय की बचत और पारदर्शिता बढ़ेगी।

जागरण संवाददाता, सुपौल। शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्तर के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के छुट्टी लेने के प्रविधान में बदलाव किया है। अब शिक्षको को किसी प्रकार की छुट्टी के लिए एचआरएमएस पोर्टल पर आवेदन देना होगा। पोर्टल पर आवेदन करने के बाद ही अवकाश की मंजूरी दी जाएगी। इससे शिक्षकों को छुट्टी के लिए बार-बार कार्यालय आने-जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
इस पोर्टल के जरिए न केवल शिक्षक छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे, बल्कि छुट्टियों की मंजूरी भी संबंधित अधिकारी ऑनलाइन देंगे। इससे छुट्टियों के आवेदन में तेजी आएगी और प्रशासनिक कामकाज भी पारदर्शी बनेगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला कार्यालयों को इस नई प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
दो वर्ष तक अवकाश ले सकती महिला शिक्षिका
व्यवस्था में महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश पर वेतन मिलेगा और वे छह महीने तक मातृत्व अवकाश का लाभ उठा सकेंगी। साथ ही दो बच्चों की देखभाल के लिए वे दो वर्ष तक अवकाश ले सकती हैं, जिसमें उन्हें वेतन भी मिलेगा। यह निर्णय महिला शिक्षकों के लिए पारिवारिक और व्यावसायिक संतुलन बनाए रखने में मददगार साबित होगा।
प्रधान शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक की छुट्टियों की मंजूरी बीईओ करेंगे। सहायक एवं विशेष शिक्षक अपनी छुट्टियां प्रधान शिक्षक से प्राप्त कर सकेंगे।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना प्रवीण कुमार ने बताया कि इस नई डिजिटल प्रणाली के कारण शिक्षक अब आसानी से छुट्टी के लिए आवेदन कर पाएंगे। इससे उनका समय बचेगा और सरकारी दफ्तरों में भी भीड़ कम होगी। साथ ही, छुट्टियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी।
नवनियुक्त शिक्षक व प्रधान के वेतन भुगतान का रास्ता प्रशस्त
नवनियुक्त प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक का वेतन चालू करने, विद्यालय अध्यापक का वार्षिक इन्क्रीमेंट लागू करते हुए बकाया वेतन भुगतान करने, शेष बचे विशिष्ट शिक्षक व विद्यालय अध्यापकों का जुलाई अगस्त माह का लंबित वेतन भुगतान करने, अन्तर जिला व जिला के अन्दर स्थानांतरित शिक्षकों का एल पी सी आउट और इन कर लंबित वेतन का भुगतान करने व दशहरा से पूर्व सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान करने सहित अन्यान्य समस्याओं को लेकर बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला प्रभारी पंकज कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह से मुलाकात कर सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि सभी समस्याओं पर डीइओ सुपौल के साथ वार्ता सकारात्मक रही है। डीइओ ने शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए तत्क्षण संबंधित क्लर्क और डाटा आपरेटर को यथाशीघ्र सभी समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया है।
उन्होंने प्रधान शिक्षक के वेतन भुगतान हेतु पत्र भी जारी कर दिया है। जिससे वेतन की आस लगाए सैकड़ों प्रधान शिक्षकों को दशहरा में वेतन भुगतान की उम्मीद जगी है। प्रदेश महासचिव पंकज सिंह ने एलपीसी आउट इन और कन्वर्जन के चक्कर में तीन माह से वेतन भुगतान के लिए तरस रहे सैकड़ों विशिष्ट/अध्यापकों के लंबित वेतन भुगतान सहित सभी कोटि के शिक्षकों को दशहरा से पूर्व वेतन भुगतान की मांग किया है। मौके पर विनोद कुमार यादव, प्रभाष कुमार, ऐहतेशामूल हक, निशार अहमद आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।