Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपौल में महिला सशक्तिकरण के लिए स्वास्थ्य मेला आयोजित, बीमारियों की होगी मुफ्त जांच

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:52 PM (IST)

    सुपौल जिले के छातापुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में महिलाओं के स्वास्थ्य जांच परामर्श और दवा वितरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में बीमारियों की समय पर पहचान और उनका उपचार करना है।

    Hero Image
    सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।

    इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद प्रमुख सहित अतिथियों ने स्वास्थ्य मेला में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और महिलाओं की जांच एवं उपचार से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख ने कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य मेला अत्यंत लाभकारी है और इसमें सभी कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

    सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मेले में महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जांच, परामर्श और दवा वितरण के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। अभियान के दौरान सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऐसे मेले आयोजित होंगे और ओपीडी सेवाएं भी जारी रहेंगी।

    महिलाओं से जुड़ी बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में शालिग्राम पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किया गया यह अभियान माताओं और बहनों को समर्पित है।

    जांच, उपचार और दवा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है।

    मौके पर केशव कुमार गुड्ड, पवन कुमार हजारी, अजय कुमार सरदार, मु. साबिर, मु. नुरुद्दीन, बिमल झा, डॉ. सरयुग सरदार, डा. रामबाबू शर्मा, रविन्द्र नाथ शर्मा, मु. सईद अहमद, श्रीलाल दास, सुरजीत गौतम, सरोज कुमार, अजय कुमार, रवि मिश्रा, दिनेश राम, संजय कुमार, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, सुनैना देवी, ममता कुमारी, सूरज कुमार, रविकांत कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।