Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, अब 24 अगस्त तक चलेगी सरायगढ़-देवघर स्पेशल ट्रेन

    सरायगढ़ से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की अवधि 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले यह ट्रेन 11 अगस्त तक ही चलने वाली थी। श्रद्धालुओं का कहना है कि भादो मास में देवघर यात्रा का विशेष महत्व है और इस महीने में भगवान शिव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं।

    By Bimal Bharti Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेन की अवधि

    संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल)। बाबानगरी देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। खेती-बाड़ी का मुख्य काम निपट जाने के बाद अब हजारों की संख्या में शिवभक्त परिवार सहित देवघर की यात्रा पर निकल रहे हैं।

    सरायगढ़ सहित कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बोल बम यात्रियों की टोली रोजाना देवघर जा रही है। इसी क्रम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सरायगढ़-देवघर स्पेशल ट्रेन की अवधि को 24 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पूर्व में यह ट्रेन 11 अगस्त तक ही चलनी थी। उसके बाद सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन यात्रियों की लगातार मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 15 अगस्त से इसे दोबारा शुरू किया और अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 24 अगस्त तक कर दिया गया है।

    रेलवे का मानना है कि बोल बम यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था आवश्यक थी। सोमवार की रात सरायगढ़ रेलवे जंक्शन पर जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने पहुंचे तो वहां का दृश्य अद्भुत था। बोल बम के जयकारों से पूरा स्टेशन परिसर गुंजायमान हो उठा।

    श्रद्धालुओं ने बताया कि भादो मास में देवघर यात्रा का विशेष महत्व है। इस महीने में यात्रा करने से भगवान शिव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि सावन में कामकाज की व्यस्तता रहती है, लेकिन भादो में खेती का बोझ कम हो जाता है, इसलिए परिवार सहित यात्रा करना आसान हो जाता है।

    सरायगढ़ से देवघर जाने वाले शिवभक्तों में उत्साह देखते ही बनता है। कई श्रद्धालुओं ने बातचीत में कहा कि परिवार संग यात्रा करने का आनंद ही अलग है। छोटे-बड़े सभी सदस्य बोल बम के नारे लगाते हुए बाबा नगरी की ओर प्रस्थान करते हैं। इस दौरान यात्रा मार्ग में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते देखे जा सकते हैं।

    यात्रियों ने रेलवे से यह भी मांग की है कि स्पेशल ट्रेन की अवधि को सिर्फ 24 अगस्त तक सीमित न रखकर कम से कम चौठचंद पर्व तक बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं का कहना है कि भक्ति की यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ी नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक और पारिवारिक जुड़ाव भी शामिल है। हजारों लोग हर साल देवघर जाते हैं और इस यात्रा से स्थानीय व्यापारियों को भी आर्थिक लाभ मिलता है।

    बोल बम यात्रियों का कहना है कि विभाग अगर इस अवधि को और बढ़ा दे तो अधिक से अधिक श्रद्धालु सुगमता से देवघर पहुंच सकेंगे और भीड़भाड़ की समस्या भी कम होगी। इस समय ट्रेन की हर बोगी खचाखच भरी रहती है। टिकट के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। इसके बावजूद श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ यात्रा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा नगरी की इस यात्रा से उन्हें आत्मिक शांति और सुख की प्राप्ति होती है।