Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के सुपौल में पुलिस के लिए सिरदर्द बना ज्योतिष उर्फ अजगर, दहशत का माहौल

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:14 PM (IST)

    सुपौल में ज्योतिष उर्फ अजगर नामक एक व्यक्ति ने कई घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला दी है। उसने एक किसान पर तलवार से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा उसने एक ई-रिक्शा को पलट दिया और चालक से पैसे और मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में डर का माहौल है।

    Hero Image
    पुलिस के लिए सिरदर्द बना ज्योतिष, दहशत का माहौल

    संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर-24 स्थित सरदार टोला के समीप नप क्षेत्र के मेंढ़िया वार्ड 22 निवासी प्रिंस को बांधकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर उनकी कमर में पिस्तौल देकर और उनसे पंद्रह सौ रुपये छीनने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि डपरखा वार्ड 24 निवासी आरोपित ज्योतिष कुमार उर्फ अजगर ने गुरुवार की रात और दो अन्य घटना को अंजाम दे दिया है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है, लेकिन अभी तक पुलिस उसको गिरफ्तार करने में नाकाम रही। थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड संख्या 24 स्थित सरदार टोला के समीप गुरुवार की रात ज्योतिष उर्फ अजगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक किसान पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।

    इस हमले में डपरखा वार्ड संख्या 22 निवासी किसान निलेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, घटना की सूचना पर पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    हैरानी की बात यह है कि इस घटना से महज कुछ घंटे पहले ही ज्योतिष उर्फ अजगर ने एक और वारदात को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के चटगांव निवासी ई-रिक्शा मालिक सह चालक पवन यादव ने बताया कि वे मक्का बेचकर लौट रहे थे तभी डपरखा वार्ड संख्या 24 स्थित मध्य विद्यालय के पास उन्हें रोका गया।

    घटना स्थल पर ज्योतिष उर्फ अजगर अपने दस बारह साथियों के साथ सड़क पर डीजे बजा रहा था। अचानक उन्होंने वहां से गुजर रहे पवन यादव की ई-रिक्शा को पलट दिया और क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जब पीड़ित कुछ समझ पाते ज्योतिष उर्फ अजगर ने हथियार के बल पर पवन से 75 सौ रुपये और मोबाइल फोन भी छीन लिया।

    इस घटना के संबंध में पीड़ित पवन यादव ने भी शुक्रवार को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दो घटना में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही एक अन्य घटना की छानबीन की जांच रही है। बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।