Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रात 11 बजे ऐसा क्या हुआ... बिना वक्त गंवाए 30 मिनट में ड्यूटी पर पहुंचे DM-SP, एसडीएम को भी बुलाया

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    बुधवार की रात सुपौल के फुलकाहा गांव में गंगापुर मुरलीगंज वितरणी नहर का बांध टूटने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और अधिकारियों को सूचित किया। जिलाधिकारी सावन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत मिट्टी भराई का काम शुरू करवाया। ग्रामीणों और जिलाधिकारी की तत्परता से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने से बच गई।

    Hero Image
    रात 11 बजे दी गई नहर टूटने की सूचना, 11.30 में पहुंच गए डीएम-एसपी

    संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल)। बुधवार को जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव में देर रात लगभग 11 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गंगापुर मुरलीगंज वितरणी नहर में फुलकाहा वार्ड नंबर 21 के समीप 33 आरडी पर नहर के बांध में पहले तो रिसाव आरंभ हुआ, फिर देखते ही देखते महज 10 मिनट के अंदर नहर के पूर्वी किनारे का बांध टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांध टूटने की खबर से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा पानी पर काबू पाने के लिए खुद से मरम्मत कार्य आरंभ किया गया और इसकी सूचना जिलाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को दूरभाष पर दी गई।

    घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी सावन कुमार बिना वक्त गंवाए 11.30 बजे ही स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। उनके साथ एसपी शरथ आरएस, एसडीएम अभिषेक कुमार एसडीपीओ विभाष कुमार, कार्यपालक अभियंता मुरलीगंज प्रमंडल अबेदुर रहमान, बीडीओ अभिनव भारती, थानाध्यक्ष राजीव कुमार थे।

    बुलडोजर लाकर तुरंत मिट्टी भराई का कार्य आरंभ कराया गया, जब तक बांध को ठीक करवाकर पानी पर पूर्णतः काबू नहीं पा लिया गया तब तक सभी पदाधिकारी स्थल पर मौजूद रहे।

    ग्रामीणों की सजगता और जिलाधिकारी के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से सैकड़ों एकड़ फसल को भी बर्बाद होने से बचा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बिना समय गंवाए की गई त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम यादव, समिति सदस्य मु. जमील, पुनीत कुमार लवली, मु. मजलूम, मु. मुस्लिम, मु. याकुब, मु. जवाहर, मु. जुबेर, मु.अबास, मु. तजलुम आदि भी मौजूद थे।