एनसीसी कैडेटों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड परिवहन विभाग तथा एनसीसी के उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 4 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता सुपौल। एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड, परिवहन विभाग तथा एनसीसी के उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 4/17 कम्पनी एनसीसी, एसएन एस महिला महाविद्यालय, सुपौल के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा शुक्रवार को अंबेडकर चौक से महावीर चौक तक किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं ने 4/17 कम्पनी एनसीसी, एसएनएस महिला महाविद्यालय, सुपौल से महावीर चौक तक झांकी निकाली गई। जिसका नेतृत्व एएनओ डा. रागिनी कुमारी व सीटीओ अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। झांकी को प्राचार्य प्रो.अवनिद्र कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही रैली को 17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा से आए हुए सूबेदार ऋषिपाल सिंह व हवलदार अमित कुमार सिंह ने गाइड किया। कार्यक्रम में सार्जेंट मुस्कान, कार्पोरल निधि, लांस/कार्पोरल खुशबू, कैडेट बिन्दु, भाग्यवंती, धनवनती, ज्योति, अजुबी, चहक, सताक्षी, पारवती, कुन्दन, डबली, अनपुर्ना, प्रीति, प्रीयंका, नीतू, लक्ष्मी, खुशबुन, चमचम, अंजना, मधू, आंचल, सपना, खुशी, चंदा, राखी, पूजा, नुजहत, सोनी, आभा, छोटी, जिया, आस्था, चांदनी, चुनमुन, रिकू, मोनिका, मनीषा, अंजलि, ज्योति, शबनम, नेहा, प्रिया, व अन्य एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। एनसीसी उड़ान के अध्यक्ष ने कहा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन में जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम किया जा रहा है। एनसीसी पदाधिकारी ने कहा छात्राओं के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम से युवा वर्ग के अलावा समाज के बीच जागरूकता का प्रचार प्रसार फैलाने में सहायता मिलेगी। आज भी सड़क दुर्घटना के कारण काफी मौतें हो रही है। हम सजग रहेंगे तो इन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है। एनसीसी उड़ान के सचिव ने कहा कि यह संपूर्ण कार्यक्रम भागलपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत बिहार के विभिन्न जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं कोविड-19 को ध्यान में रखकर आयोजन किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।