Supaul News: पहले पिटाई, फिर जबरन भतीजे से चाची की मांग भरवाई; 2 लोग गिरफ्तार
सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ग्रामीण चिकित्सक से मारपीट और रिश्तेदार चाची की मांग में जबरदस्ती सिंदूर डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा कुमार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया पीड़ित के पिता ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिनमें से दो गिरफ्तार हो चुके हैं।

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। भीमपुर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में दूर के रिश्ते की चाची से भतीजे की मारपीट कर जबरन शादी करा देने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की है, मामले को लेकर स्थानीय थाना में युवक के पिता द्वारा दिए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बेरहमी से की गई पिटाई के कारण युवक व महिला गंभीर रूप से जख्मी है जो इलाजरत है। इस घटना की किसी ने थाने को सूचना दी और डॉयल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर पुलिस को देख सभी हमलावर पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए।
जख्मी युवक के पिता के अनुसार पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों को नरपतगंज पीएचसी ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। स्वजन के अनुसार इसके बाद दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया जहां से नेपाल के विराटनगर में इलाजरत होने की बात सामने आ रही है।
पीड़ित युवक के पिता ने घटना में आठ लोगों को इस घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि अवैध संबंध के शक में सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 78/2025 अंकित किया गया।
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
रिश्ते की चाची के मांग में सिंदूर डलवाने के मामले में आरोपित राजा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दर्ज कांड संख्या 78/2025 में राजा कुमार उर्फ चरणागत कुमार नामजद आरोपी है। इससे पहले एक अन्य नामजद सुरेश मुखिया को पुलिस ने कब्जे में लिया था।
पीड़ित युवक मिथिलेश कुमार मुखिया के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में घटना के लिए कुल आठ लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए नामजद किया गया था, जिनमें से दो आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त में आ पाए हैं। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने सोमवार न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है।
थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी राजा फरार था, जिसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। बताया कि अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
मालूम हो कि गत बुधवार को चाची के उपचार के बहाने पीड़ित युवक को बुलाकर बंधक बना लिया और गंभीर रूप से मारपीट करते हुए जबरन सिंदूर डलवा दिया था। सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही घटना को अंजाम देने वाले सभी मौके से फरार हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।