Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supaul Pune Train: सुपौल वालों की बल्ले-बल्ले, पुणे के लिए मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन; MP ने दिखाई हरी झंडी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    सुपौल को पुणे से जोड़ने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो गया है। सांसद दिलेश्वर कामैत ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रेल लाइन बनने से कोसी क्षेत्र विकास की ओर बढ़ रहा है जिससे कई महानगरों से जुड़ाव हुआ है। सुपौल-गलगलिया और फारबिसगंज-दरभंगा रेल परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है।

    Hero Image
    सुपौल-पुणे वाया दानापुर गाड़ी का नियमित परिचालन शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, सुपौल। बड़ी रेल लाइन बनने के बाद सुपौल को मिली पहली एक्सप्रेस ट्रेन सुपौल पुणे वाया दानापुर गाड़ी का नियमित परिचालन शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने शुक्रवार को सुपौल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर स्टेशन प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रेल मामले में कोसी का यह इलाका अब समृद्धि की ओर चल पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि बड़ी रेल लाइन बनने के बाद कई छोटी और लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू कर इस इलाके को कई महानगरों से जोड़ा गया है। आने वाले दिनों में और कई नई रेल लाइन और गाड़ियों की सौगात हमें मिलने वाली है। जल्द ही यह इलाका रेल मामले में काफी समृद्ध दिखेगा।

    सांसद ने कहा कि सुपौल-गलगलिया नई रेल परियोजना हो या फिर फारबिसगंज-दरभंगा वाया सरायगढ़, हर क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ा गया है। जल्द ही सुपौल से त्रिवेणीगंज का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। ललितग्राम-वीरपुर 22 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 66 लाख की राशि स्वीकृत की है।

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा जल्द ही इस इलाके को एक अमृत भारत ट्रेन मिलने वाली है। फारबिसगंज से वाया सरायगढ़ व दरभंगा पथ से आज कई ट्रेनें पंजाब व दिल्ली को जाती हैं। इससे इस इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हुई है। सांसद ने कहा कि ललितग्राम में रेलवे को 70 एकड़ जमीन उपलब्ध है।

    उन्होंने रेल मंत्रालय को इस जमीन का उपयोग करने का प्रस्ताव दिया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस जमीन पर वॉशिंग पिट व अन्य कार्य कर इलाके को अलग पहचान दी जाएगी। मरौना से सुपौल को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव भी दिया गया था, जिसे मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इस नई रेल परियोजना के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है।

    सांसद ने कहा कि इस इलाके में जो भी ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से हो रहा है इन सभी को स्थाई करने की मांग उन्होंने रेल मंत्रालय से की है। मंत्रालय द्वारा उन्हें स्थाई करने का आश्वासन मिला है। ऐसे में राज्यरानी व अन्य ट्रेनों का परिचालन स्थाई हो जाएगा। सांसद ने इसके लिए रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

    इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव,युगल किशोर अग्रवाल भाजपा नेता नागेंद्र नारायण ठाकुर, विजय शंकर चौधरी के अलावा रेलवे के अधिकारी, कर्मी समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।