Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय पोर्टल पर 113 बच्चे, नामांकित 90, उपस्थित 19

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 12:04 AM (IST)

    संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के प्राथमिक उर्दू झाझापट्टी में सोमवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    विभागीय पोर्टल पर 113 बच्चे, नामांकित 90, उपस्थित 19

    संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के प्राथमिक उर्दू झाझापट्टी में सोमवार को विद्यालयों में चल रहे हाजिरी का खेल का अछ्वुत नमूना दिखाई दिया। उर्दू विषय पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए उस विद्यालय में फिलहाल दो शिक्षिका तैनात है। विभागीय पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 113 दिखाई देती है जबकि प्रधान 90 छात्र-छात्राओं का नामांकन बता रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार के दिन करीब 1 बजे विद्यालय में मात्र 19 बच्चे मौजूद थे जिसको शिक्षिका बरामदे पर बैठाकर पढ़ा रही थी। तब तक बच्चों को भोजन देने का समय हो गया और सभी बच्चे थाली लेकर खाने बैठ गए। मीनू के अनुसार बच्चों को चावल दाल और सब्जी दिया जाना था लेकिन उस में कटौती की गई थी। वहां एकमात्र रसोईया मौजूद मिली और जो भोजन बनाया गया था उससे ऐसा लगा कि शायद उपस्थित 19 बच्चे को भी पेट भर खाना नहीं मिला। बाद में पता चला कि प्रधानाध्यापक के रजिस्टर्ड मोबाइल 90060 95323 से विभागीय पोर्टल पर जो उपस्थिति दर्ज कराई गई उसकी संख्या 69 है। विद्यालय में मात्र 19 बच्चे के उपस्थित रहने और उसके बदले 69 बच्चों की उपस्थिति दिखाने के सवाल पर प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर संपर्क किया तो उनका पति मोहम्मद इलियास के द्वारा फोन उठाया गया। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि प्रधानाध्यापक का मोबाइल अपने पास क्यों रखे हैं तो उन्होंने फोन काट दिया। उसके बाद बार-बार फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ।

    विद्यालय के पोषक क्षेत्र के कुछ अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक बीबी सबीना खातून का पति मोहम्मद इलियास उर्दू विद्यालय सरायगढ़ में कार्यरत है। वहीं से वह प्राथमिक उर्दू झाझापट्टी में उपस्थित बच्चों की हाजिरी पोर्टल पर डाल देते हैं।

    दूसरे विद्यालय के शिक्षक द्वारा प्राथमिक उर्दू झाझा पट्टी में उपस्थित छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर भेजे जाने के सवाल पर मध्याह्न भोजन साधन सेवी रूपेश कुमार ने कहा कि ऐसा नियम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उर्दू झाझापट्टी में जब 19 छात्र-छात्रा उपस्थित थे तो उतने की ही हाजिरी दिखानी थी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सोमवार को उपस्थित बच्चों की जांच होगी और फिर प्रतिवेदन विभागीय अधिकारी को भेजा जाएगा।