Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अतिक्रमणकारियों ने गहराई जाम की समस्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 12:02 AM (IST)

    संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल) अतिक्रमणकारियों ने यत्र-तत्र अतिक्रमण कर जाम की समस्या को और गह

    Hero Image
    अतिक्रमणकारियों ने गहराई जाम की समस्या

    संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : अतिक्रमणकारियों ने यत्र-तत्र अतिक्रमण कर जाम की समस्या को और गहरा दिया है। शाम होते ही एनएच 106 एनएच 327ई. पर महावीर चौक, महात्मा गांधी चौक से सुभाष चौक तक जाम ही नहीं महाजाम में हो जाता है। बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना है। कभी-कभी तो जाम की स्थिति ऐसी होती है कि घंटों मशक्कत के बाद जाम समाप्त हो पाता है। महात्मा गांधी चौक के समीप रिक्शा-ठेला वालों का अतिक्रमण रहता है तो महावीर चौक के समीप दुकान सड़क तक फैल जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा के मुख्य द्वार से लेकर एनएच से सटे चारदीवारी को दर्जनों लोग कब्जे में कर नाश्ता, होटल, फर्नीचर की दुकान खोल बैठे हैं। यही स्थिति मध्य विद्यालय पिपरा के समीप की है। यहां दोनों ओर चाय, पान, खाजा बेचने वाले दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। चूल्हा से निकलने वाला धुआं विद्यालय में फैल जाता है जिससे पढ़ने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दो माह पूर्व अंचलाधिकारी रविद्र कुमार चौपाल के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने के लिए अतिक्रमण हटाया भी था लेकिन यह एक खानापूर्ति बनकर रह गया। अतिक्रमणकारियों के द्वारा उक्त स्थल पर कब्जा जमा लिया गया जबकि एनएच 106 होकर प्रशासन की गाड़ी रोजाना दौड़ती है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं जाने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है। जहां मन किया वहीं अपनी दुकान बसा लेते हैं जिस कारण इस सड़क से जब बड़े वाहन गुजरते हैं तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वही बस पड़ाव नहीं होने से गाड़ी चालकों के द्वारा सड़क पर ही गाड़ी लगा कर सवारी को उतारा और चढ़ाया जाता है। यह भी जाम होने का मुख्य कारण है। आटो वाले भी जहां मर्जी वहीं से सेवा शुरू कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें