Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीओ ने किया पंचायत का निरीक्षण, ली योजनाओं की जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 12:25 AM (IST)

    संवाद सूत्र कटैया-निर्मली (सुपौल) सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रि

    Hero Image
    बीडीओ ने किया पंचायत का निरीक्षण, ली योजनाओं की जानकारी

    संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली (सुपौल) : सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने के उद्देश्य से पिपरा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों को विभिन्न अधिकारियों द्वारा पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने हेतु गोद लिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को बीडीओ लवली कुमारी कटैया माहे पंचायत पहुंचकर पंचायत सरकार भवन में संचालित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया। योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई। आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत कटैया माहे में जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, उसे शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। गांव में रहने वाले हर व्यक्ति को पात्रता के अनुसार सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। आने वाले समय में कटैया माहे पंचायत एक माडल पंचायत के रूप में पहचानी जाएगी। पंचायत को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए अधिकारी के साथ-साथ गांव के लोगों को भी सहयोग करना होगा। गांव के विकास के लिए गांव के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस मौके पर मुखिया रेखा कुमारी, पंचायत सचिव विद्यानंद पासवान, कार्यपालक सहायक सरस्वती कुमारी, रोजगार सेवक आशीष कुमार, नवीन कुमार, शंकर बिहारी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें