107 की कार्रवाई के तहत अंतरिम बंधपत्र भर रहे हजारों लोग
संवाद सहयोगी निर्मली (सुपौल ) अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली व मरौना प्रखंड में आगामी 8 दिसंबर को ह

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल ): अनुमंडल क्षेत्र के निर्मली व मरौना प्रखंड में आगामी 8 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय से तकरीबन 4000 लोगों के ऊपर धारा 107 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्रवाई की गई है। विगत एक पखवाड़े से धारा 107 की कार्रवाई से जुड़े लोग अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में पहुंच कर अंतरिम बंधपत्र भर रहे हैं। अंतरिम बंधपत्र के जरिए लोग अनुमंडल दंडाधिकारी को आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके द्वारा पंचायत चुनाव में शांति भंग नहीं की जाएगी ।ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में देखने को मिला ।अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों एवं उनके प्रस्तावकों के ऊपर विभिन्न थाना द्वारा धारा 107 की कार्रवाई से जुड़े लोग अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित हुए। लोगों की इतनी अधिक संख्या थी कि न्यायालय कक्ष में उपस्थित होना संभव नहीं हुआ। तत्पश्चात अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार उमरी भीड़ को न्यायालय कक्ष एवं बरामदे से बाहर जाने को कहा गया। अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की उपस्थिति नीचे में ही लिया जाएगा ।तत्पश्चात जिनका नाम पुकारा जाएगा वे लोग ही न्यायालय में उपस्थित होकर बारी बारी से अंतरिम बंद पत्र का निष्पादन करेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दरमियान धारा 107 की कार्रवाई से जुड़े लोग शांति बनाए रखेंगे ।किसी प्रकार का हो - हल्ला एवं उपद्रव पंचायत चुनाव में नहीं करेंगे। इसी आशय का बंधपत्र भराया गया है ।वैसे लोग जो शांति व्यवस्था भंग करने एवं उपद्रव करते हुए पकड़े जाने पर निष्पादित बंध पत्र के अनुसार जुर्माने की वसूली के साथ-स दंड के भी भागीदार होंगे। लोगों की भीड़ ने अनुमंडल दंडाधिकारी को आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र में कभी शांति व्यवस्था भंग नहीं हुई है और ना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।