Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंडों में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, लहराया तिरंगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jan 2019 07:26 PM (IST)

    सुपौल: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन उपरांत कई कार्यक्रम आयोजित किये

    प्रखंडों में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, लहराया तिरंगा

    सुपौल: जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन उपरांत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो कहीं खेलकूद के माध्यम से बच्चों को देश भक्ति की ओर प्रेरित किया गया।

    वीरपुर संवाददाता के अनुसार मुख्य समारोह स्थल राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार ने झंडा फहराया। वहीं आंबेडकर प्रतिमा स्थल, कोषागार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, थाना परिसर, अनुमंडल कार्यालय, उपकारा, प्रखंड सह अंचल कार्यालय बसंतपर, नगर पंचायत कार्यालय, कौशिकी भवन, जल संसाधन विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों, एसएसबी मुख्यालय, सरकारी गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, डाकघर, बैंक, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, व्यापारिक संगठनों, आइटीआई में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। मुख्य समारोह के दौरान चिन्हित पांच बुजुर्गो सहित भारत-नेपाल मैत्री संघ के नेपाली प्रतिनिधियों को एसडीओ द्वारा सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, थाना में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, पीएचसी में डॉ. हरेन्द्र साहु सहित राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। वहीं पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले समारोह में प्रखंडाधीन विभिन्न विद्यालयों के द्वारा झांकी की प्रस्तुति में उम्दा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

    सरायगढ़ संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विजय कुमार यादव, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान कार्यालय में जगदीश प्रसाद भारती, डाकघर में संजय किस्कु, विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय में प्राचार्य महेंद्र प्रसाद साह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रामनिवास प्रसाद, जदयू कार्यालय में सुरेश प्रसाद ¨सह, लोजपा कार्यालय में महादेव पासवान, जीविका कार्यालय में सुकेश मिश्रा, भपटियाही थाना में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान, महिला कांग्रेस कार्यालय में सावित्री देवी सहित सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया। राघोपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख चंदा देवी, थाना में चंद्रदेव प्रसाद, रेफरल अस्पताल में डॉ. दीप नारायण, बीआरसी में बीईओ सूर्य प्रताप यादव, पेंशनर समाज में कमल प्रसाद साह, तहसील कार्यालय सीओ जगन्नाथ चौधरी सहित राजनीतिक कार्यालय व सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में तिरंगे को सलामी दी गई। जदिया संवाददाता के अनुसार त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार ¨सह व एएसपी जितेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बीबी रुकसाना, अनुमंडल अस्पताल में डॉ. आरपी सिन्हा, अनूपलाल यादव कॉलेज में प्राचार्य प्रो. डॉ. जयदेव यादव, आदर्श थाना में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने झंडोतोलन किया। अनुमंडल प्रशासन की ओर से स्थानीय गांधी मैदान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जदिया संवाददाता के अनुसार जदिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित पंचायत भवनों में पंचायत के मुखिया के द्वारा झंडे को सलामी दी गई। वहीं जदिया स्थित पेट्रोल पर जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय अग्रवाल के द्वारा झंडोतोलन के बाद एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के 40 मेधावी स्कूली बच्चे सहित जदिया थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। छातापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख रूबी कुमारी, उच्च विद्यालय सुरपतगंज, साक्षरता कार्यालय, ई किसान भवन, उत्तर ग्रामीण बैंक शाखा, मनरेगा कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर में डॉ नवीन कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष, जीविका कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया शाखा, कन्या मध्य विद्यालय, राजस्व कचहरी में सीओ सुमित कुमार ¨सह, बीआरसी कार्यालय में बीईओ लल्लू पासवान, मध्य विद्यालय छातापुर, प्रावि सुरपतगंज, डाकघर में डाकपाल, पंचायत भवन में मुखिया राजलक्षमी देवी तथा वार्ड नंबर 17 स्थित महादलित बस्ती में बुजुर्ग रामदत्त राम ने राष्ट्रीय तिरंगा लहरा कर सलामी दी। इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में ललन कुमार यादव, बलुआ थाना में थानाध्यक्ष, भीमपुर थाना में थानाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार रवि, राजेश्वरी ओपी में ओपीअध्यक्ष, ललितग्राम ओपी में शुभ नारायण तिवारी ने झंडोत्तोलन किया। निर्मली संवाददाता के अनुसार अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ ¨सह, विधिज्ञ संघ निर्मली परिसर में अध्यक्ष राम लखन प्रसाद यादव, प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, अवर निबंधन कार्यालय परिसर में अवर निबंधक, पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में डॉ राम प्रसाद यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद मेहता, थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनानाथ मंडल, बजाज धर्मशाला पर अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में संरक्षक विष्णु पंसारी, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीईओ परमानंद यादव, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद दुलारी देवी, व्यापार संघ परिसर में उपाध्यक्ष निशांत बोथरा, हरिप्रसाद साह महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य, पश्चिमी कोसी तटबंध कार्यालय पर कार्यपालक अभियंता सुदामा राय, सुभाष चौक पर उस्मान अनवर ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। मरौना संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख विद्या देवी, पीएचसी में डॉ. बीके पासवान, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, नदी थाना में थानाध्यक्ष हरेन्द्र मिश्र, बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी मंडल, ई. किसान भवन में कृषि पदाधिकारी रामानन्द दास ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। करजाईन बाजार संवाददाता के अनुसार पालीटेक्निक कॉलेज करजाईन में प्राचार्य विद्यानंद यादव, एसबीआई करजाईन बा•ार में प्रभारी प्रबंधक शिव कुमार राउत, करजाईन थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष नागेंद्र ¨सह, रतनपुर में थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी। मौके पर ब्राइट वे स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सौर मंडल की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। लौकहा बाजार संवाददाता के अनुसार लौकहा ओपी में ओपी अध्यक्ष बैजू कुमार, पंचायत भवन में मुखिया शबरी देवी सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में झंडा फहराया गया। पिपरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मीरा देवी, थाना में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह, गांधी क्लब में बीडीओ अर¨वद कुमार, महात्मा गांधी प्रतिमास्थल पर पूर्व मुखिया रामचंद्र चौधरी, सुभाष चौक पर प्रदीप गुप्ता, बीआरसी में बीईओ सूर्य प्रसाद यादव, एचपी गैस परिसर में शंकर चौधरी, डीएस स्कूल में डायरेक्टर एमवली, रामपुर पंचायत भवन में मुखिया राकेश कुमार, ठाढी भवानीपुर पैक्स में अध्यक्ष अनिल कुमार, महेशपुर पंचायत भवन में मुखिया सविता जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया। कटैया निर्मली संवाददाता के अनुसार अपने अपने पंचायत में मुखिया के द्वारा झंडोतोलन किया गया। वहीं राजवती मुकुन्द कन्या मध्य विद्यालय कटैया रही में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को गणतंत्र के औचित्य को समझाया। किशनपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में प्रमुख विजय कुमार यादव, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ मंजुला व्यास, थाना परिसर में थानाध्यक्ष उदय कुमार, किसान भवन में किसान भोला मंडल, राजद कार्यालय में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष महामाया चौधरी, रामदेव पंडित उच्च विद्यालय प्रांगण में प्रधान राकेश रंजन सहित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया।