Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में 227 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 12:14 AM (IST)

    संवाद सूत्र कटैया- निर्मली (सुपौल) पिपरा प्रखंड के तुलापट्टी स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिविर में 227 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

    संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली (सुपौल) : पिपरा प्रखंड के तुलापट्टी स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। हनी ओरो डेंटल क्लिनिक सुपौल के दंत चिकित्सक डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दांतों की बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। दांत दर्द होने पर पूरा शरीर दर्द से बेहाल हो जाता है। जरूरत पड़ने पर बाडी चेकअप तो करवा लेते हैं, लेकिन दांतों का चेकअप के बारे में कभी नहीं सोचते। कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव स्तर पर लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा दी जा रही है। शिविर में महिला चिकित्सक डा.रचना रानी ने भी मरीजों का इलाज किया। वहीं मुखिया विष्णुदेव मंडल ने कहा कि पंचायत में चिकित्सा शिविर लगाने का एक ही मकसद है कि पंचायत के निचले तबके के लोगों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके। मुखिया ने बताया कि पंचायत के सभी लोगों को एक दिन पहले ही स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दे दी गई थी। जिस कारण सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में 227 मरीजों के बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दिया गया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। इस मौके पर मुखिया विष्णु देव मंडल, सरपंच संजय कुमार सिंह, दुर्गा मंडल,अजय कुमार अजनबी , गीता कुमारी, कुन्दन कुमार, राहुल, नवीन कुमार, रबन मंडल, नवीन कुमार,अजय साह, राहुल मंडल, महेन्द्र साह, शंकर पासवान, राम प्रवेश पासवान, अशोक मंडल, पवन मंडल, बिरेन्द्र मंडल, आशीष सिंह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें