किसानों के लिए खुशखबरी! अब गांव में ही मिलेगी मिट्टी जांच की सुविधा, सरकार दे रही 100 प्रतिशत अनुदान
सुपौल के किसानों के लिए खुशखबरी है! अब उन्हें मिट्टी की जांच के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सरकार गांवों में ही मिनी लैब स्थापित करेगी जिसके लिए किसानों को अनुदान मिलेगा। इन लैबों में मिट्टी के 12 तत्वों की जांच होगी और किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड भी मिलेगा जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
प्रयोगशाला में 12 तत्वों की होगी जांच
किसानों को उपलब्ध हो सकेगा स्वायल हेल्थ कार्ड
सरकारी स्तर पर दिया जाएगा अनुदान
जिले के सभी प्रखंडों के एक एक राजस्व गांव में मिनी मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इस लैब की स्थापना के लिए विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यहां किसान निशुल्क मिट्टी जांच करवा कर स्वायल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। - अमितेश कुमार सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला, सुपौल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।