'जब सरकार में थे तो चुनाव आयोग अच्छा, जब नहीं हैं तो कर रहे बदनाम', राहुल-तेजस्वी पर शाहनवाज हुसैन का अटैक
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की सराहना की। उन्होंने मंगल पांडे के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

जागरण संवाददाता, सुपौल। बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चालू हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आती थी तब इलेक्शन कमीशन उन्हें अच्छा लगता था।
राहुल गांधी पूरे इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठा रहे हैं। तेजस्वी यादव तो दो-दो वोटर कार्ड बनवाए हुए हैं। उसका जवाब वे क्यों नहीं देते।
सैयद शाहनवाज हुसैन अपनी मां की बरसी पर रविवार को सुपौल पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों इलेक्शन कमीशन को बदनाम करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठा रहे हैं।
जब कांग्रेस सत्ता में आती थी तब इलेक्शन कमीशन उन्हें अच्छा लगता था। जब वह कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना, रायबरेली बाइडेन चुनाव जीतते हैं तब चुनाव आयोग उन्हें ठीक लगता है, परंतु जब महाराष्ट्र हार जाते हैं और दिल्ली में शून्य पर आउट हो जाते हैं, तो चुनाव आयोग खराब लगने लगता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं, जिनकी लोकप्रियता कायम है। उनके नाम पर हमलोग हर चुनाव जीतते हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जो सबसे बड़ा अंतर है वह है कि हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसे लोकप्रिय नेता हैं और उनके पास राहुल गांधी। यह अंतर खत्म होने वाला नहीं है।
नरेंद्र मोदी आज भी हैं और आने वाले कई वर्षों तक प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के समर्थक फर्जी वोट डालने में माहिर हैं। तेजस्वी यादव के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड है। जिस नेता के पास ही दो-दो वोटर आईडी कार्ड हो उसे इलेक्शन कमीशन के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
तेजस्वी यादव जान रहे हैं कि वह चुनाव जीत नहीं पाएंगे। इसीलिए वह अभी से ही चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड़ना चाह रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे वर्षों से भाजपा के नेता हैं। ये दोनों एक लोकप्रिय नेता हैं।
मंगल पांडे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। जंगल राज के समय तो अस्पताल में ना रूई थी और ना बैंडेज। ऐसे स्वास्थ्य मंत्री पर सवाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जहां भी हूं मां की दुआ से हूं। मैं हर वर्ष इस दिन को त्योहार की तरह मानता हूं। इस मौके पर उनके द्वारा सैकड़ों पौधे भी बांटे गए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जिला महामंत्री कुणाल कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सुशील चौधरी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सचिन माधोगरिया, शशि शेखर सम्राट, विधानसभा प्रभारी अशोक सम्राट मौजूद रहे।
इसके साथ ही, पूर्व प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, महेश देव, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयंत मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, नगर अध्यक्ष सिमराही उमेश गुप्ता, गौरी शंकर मंडल, अवनी रंजन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जिसके पास खुद दो वोटर आईडी कार्ड वो क्या...', चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।