Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा में टक्कर, 200 मीटर दूर जाकर गिरा, महिला की मौत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:06 PM (IST)

    सुपौल के कटैया माहे में एक स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गए और एक 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा सड़क से दूर जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया लेकिन गाड़ी का नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही छूट गया।

    Hero Image
    स्कार्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत, दो घायल

    संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल)। थाना क्षेत्र के कटैया माहे स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से पश्चिम एनएच 327 ई पर शनिवार दोपहर एक स्कॉर्पियो ने पीछे से ई रिक्शा में ठोकर मार दी। इससे ई रिक्शा पर सवार चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से इलाज के दौरान एक 62 वर्षीया महिला की मौत हो गई। घायल अन्य दो लोगों का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा सड़क से दो सौ मीटर दूर नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई रिक्शा और स्कॉर्पियो दोनों पिपरा से सुपौल की ओर जा रही थी कि पीछे से स्कार्पियो ने सिटी रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।

    टक्कर में स्कॉर्पियो का बोनट ई रिक्शा में घुसकर टूट गया। बावजूद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

    हालांकि स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट और नेम प्लेट घटनास्थल पर ही टूट कर बिखर गया। बिखरे नंबर प्लेट पर स्कार्पियो का नंबर बीआर 19 पी 1948 था तथा नेमप्लेट पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुपौल लिखा हुआ पाया गया।

    इस घटना में ई रिक्शा पर सवार पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर दो की कैली देवी, तेतराही निवासी कलशदेव दास और विवेक कुमार को ग्रामीणों की सहायता से सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। इसमें इलाज के दौरान कैली देवी की मौत हो गई।

    लोगों का कहना था कि जहां सरकार सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर 10 हजार रुपये इनाम देती है।

    वहीं दूसरी ओर सरकारी विभाग के अधिकारी ही घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय वाहन लेकर फरार हो गये। इस बात को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई।

    इधर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रामकृष्ण ने उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी का व्यवहार उनके द्वारा ही किये जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि चालक के दादा का निधन हो जाने के कारण पिछले तीन दिनों से इस गाड़ी का उपयोग वे नहीं कर रहे हैं। खैर क्या सही है यह पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा परंतु अधिकारी के बोर्ड लगे गाड़ी से टक्कर मारकर फरार हो जाना संवेदनशीलता को तार-तार कर रहा है।

    घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया तब उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना बाद तत्क्षण पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया। इधर महिला की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया।