Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi खुली जीप में यूं पहुंचे सुपौल... तेजस्वी यादव ने थामी वोटर अधिकार यात्रा की कमान

    Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी चरण में मंगलवार को हेलिकाप्टर से सुपौल पहुंचे। यहां खुली जीप में यात्रा को आगे बढ़ाते हुए राहुल-प्रियंका के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। चौक-चौराहों पर जन समूह नेताओं की झलक पाने को देर तक खड़ी रही।

    By Alok Shahi Edited By: Alok Shahi Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:06 AM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi ने सुपौल में खुली जीप में वोटर अधिकार यात्रा निकाली।

    जागरण संवाददाता, सुपौल। Voter Adhikar Yatra वोटर अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सुपौल पहुंचीं। उनके साथ महागठबंधन घटक दलों के नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे। हेलिकाप्टर से सुपौल पहुंचने के बाद नेताओं का काफिला निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार हुसुन चौक से आगे बढ़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग लगातार नारे लगाते रहे। समर्थक हाथ हिलाकर नेताओं का स्वागत कर रहे थे, वहीं राहुल और प्रियंका भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे। आइटीआइ मैदान पर हेलिकाप्टर से उतरने के बाद विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाइपास सड़क से नेताओं को हुसुन चौक तक पहुंचाया गया। वहां से खुली गाडी में तमाम नेता वोटर अधिकार यात्रा पर निकल पड़े।

    चौक पर घंटों पूर्व से कार्यकर्ता हाथों में झंडा और नारे लिखी तख्तियां लिए अपने नेता का इंतजार कर रहे थे। बीच-बीच में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे गूंज उठते थे। काफिला आगे बढ़ता गया और कार्यकर्ताओं की भीड़ पीछे चलती रही। सड़क किनारे जगह-जगह लोगों की भीड़ भी दिखाई पड़ी जो नेताओं को एक झलक देख लेना चाहते थे।

    यात्रा हुसुन चौक से निकलकर महावीर चौक, गांधी मैदान के सामने से निकलकर लोहियानगर चौक पहुंची और डिग्री कालेज चौक पहुंचने के बाद फिर अपनी रफ्तार से आगे के लिए निकल गई। इस दौरान किसनपुर और सरायगढ़-भपटियाही में भी लोगों ने अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया।