मिशन परिवार विकास अभियान- पुरुषों को नसबंदी के लिए करें प्रेरित
मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत 14 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, सुपौल: मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत 14 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनमें से एक मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करते हुए पुरुष नसबंदी पखवारा आयोजित किये जाने का अतिमहत्वपूर्ण निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
फ्रंट लाइन वर्करों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है कि वो दंपतियों को जागरूक करते हुए पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करें। ताकि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाई जा सके। साथ ही लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डा. मिहिर कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सी. के. प्रसाद एवं उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला योजना समन्वयक बाल कृष्ण चौधरी ने बताया मिशन परिवार विकास अभियान के तहत आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में सम्पन्न कराये जाने के निदेश प्राप्त हुए हैं। इसके प्रथम चरण 14 से 20 नवम्बर तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह एवं 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। प्रथम चरण के तहत दम्पति सम्पर्क के लिए सदर प्रखंड के 26 पंचायतों में प्रचार प्रसार के लिए सारथी रथ रवाना किये गये हैं।
जो पंचायतों में जाकर आशा फैसिलिटेटरों एवं आशा कार्यकर्त्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को मिशन परिवार विकास अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए योग्य दम्पति की खोज सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले योग्य दम्पतियों को गर्भनिरोधक के संबंध में परामर्श देते हुए इच्छित गर्भ निरोधक साधन अथवा सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। प
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।