Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Nepal Meeting: भारत-नेपाल के बीच हुई समन्वय बैठक, बॉर्डर सिक्योरिटी पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 04:10 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और एपीएफ नेपाल के अधिकारियों के बीच सीमा चेक पोस्ट भीमनगर में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर चर्चा हुई जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी तृतीय देश के नागरिकों का आवागमन मानव तस्करी शराब की तस्करी सीमा पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

    Hero Image
    भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय बैठक, सीमा सुरक्षा के लिए अहम फैसले

    संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर एवं एपीएफ नेपाल के अधिकारियों के बीच सीमा चेक पोस्ट भीमनगर में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसबी एवं एपीएफ भारत-नेपाल सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है और दोनों के द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन आपसी सामंजस्य एवं पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है। आपसी सामंजस्य एवं सीमा पर होने वाली गतिविधि पर विचार-विमर्श हेतु उक्त बैठक भीमनगर में आयोजित की गई।

    राष्ट्रगान से हुई बैठक की शुरुआत

    बैठक की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान से की गई। इसके उपरांत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा प्रारंभ की गई।

    बैठक के दौरान सीमा पर हो रही नशीले पदार्थ की तस्करी, तृतीय देश के नागरिकों के आवागमन, मानव तस्करी, शराब की तस्करी, सीमा पर अतिक्रमण, त्योहार के सीजन में सीमा पर नागरिकों के आवागमन के मद्देनजर बेहतर प्रबंधन एवं सुविधा जैसे बिंदुओं के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी गंभीरता के साथ चर्चाएं की गई।

    बैठक में कौन-कौन मौजूद रहा?

    बैठक में एपीएफ बटालियन 4 नेपाल की ओर से अधीक्षक सम्यानन्द बजराचार्य, एपीएफ नेपाल बटालियन 6 की ओर से अधीक्षक ग्यानमनी पौडेल, एपीएफ हरिपुर से सुमन पोखरेल डीएसपी, बीओपी एपीएफ छिन्नमस्ता से इंस्पेक्टर मदन अधिकारी, बीओपी एपीएफ तिल्हाटी से इंस्पेक्टर खडगा प्रसाद ओली, बीओपी एपीएफ बरसाईं से इंस्पेक्टर अंजन जंग शाह तथा एसएसबी 45 बटालियन की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट रुपेश कुमार, उप कमांडेंट हरजीत राव, सहायक कमांडेंट जगतार चिव,सहायक उप-निरीक्षक दीपक सोनार मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Papita Kheti: पपीते की खेती कर आर्थिक समृद्धि का द्वार खोल रहे किसान, सब्सिडी पर मिल रहे बीज

    ये भी पढ़ें- मुंबई से ट्रांसपोर्ट के जरिए स्प्रिट मंगाने वाले गिरोह का किंगपिन गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में चलाता था अवैध कारोबार

    comedy show banner
    comedy show banner