Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supaul News: आपसी कलह में पति ने तीसरी पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

    बिहार के सुपौल में बघैली पंचायत निवासी रंजन देवी की सोमवार रात उसके पति सुरेंद्र पासवान ने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित सुरेंद्र ने तीन शादियां की थीं। वह मायके में ही रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

    By Rajesh Kumar Singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 22 May 2024 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    आपसी कलह में तीसरी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल)। बिहार के सुपौल में जदिया थानाक्षेत्र के बघैली पंचायत निवासी रंजन देवी (50 वर्षीय) की सोमवार रात को उसके पति सुरेंद्र पासवान ने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की पड़ताल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित सुरेंद्र ने तीन शादियां की थीं। रंजन मायके में ही रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं।

    बेटे ने क्या बताया ?

    घटना के बारे में पीड़िता के पुत्र संजीव कुमार (22) ने बताया कि रात में वह दरवाजे के पास सोया हुआ था। उनकी छोटी बहन खुशी मां के साथ कमरे में सो रही थी। रात में करीब दो बजे खुशी दौड़ते हुए दरवाजे के पास पहुंची और बताया कि मां को कुछ हो गया है।

    संजीव जब अपने मां को देखने गया तो हिचकी लेकर मां ने दम तोड़ दिया। संजीव ने सुबह जदिया थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की।

    संजीव का कहना है कि उनके पिता ने ही चाकू घोंपकर उनकी मां की हत्या की है। उनके पिता सुरेंद्र अररिया जिले के चरैया के रहने वाले हैं। उन्होंने तीन शादियां की थीं। बाद में की गई शादी के कारण उनके पिता की उनकी मां से नहीं बनती थी।

    मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

    संजीव ने आगे बताया कि उनकी मां अपनी नैहर बघैली में रहकर ही अपने बच्चों का पालन-पोषण किया करती थीं। संजीव ने आरोप लगाया कि सोमवार रात उनके पिता द्वारा बघैली आकर उनकी मां की हत्या की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

    यह भी पढ़ें: बिहार में अब स्वास्थ्य विभाग भी सख्त, लापरवाही के चलते इस जिले में 3 डॉक्टरों का रोका वेतन; मांगा स्पष्टीकरण

    Bihta Airport Construction Status: बिहटा एयरपोर्ट पर क्या है ताजा अपडेट, कब तक तैयार होगा हवाईअड्डा?