Supaul News: सड़क पर ई-रिक्शा रोक कर सवारी चढ़ाने-उतारने पर चालक की जेब होगी ढीली, ट्रैफिक प्लान तैयार
सुपौल में जाम की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई। अधिकारियों ने प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा और ठेलों के कारण होने वाले अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पहले से खाली कराई गई जमीन पर दोबारा कब्जा न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया। नाबालिग चालकों और बिना नंबर के ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, सुपौल। शहर में लगातार बढ़ रही जाम और यातायात की समस्या को देखते हुए शनिवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में यातायात पुलिस निरीक्षक एवं सुपौल थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे लोहिया चौक, महावीर चौक, पटेल चौक, शनि मंदिर चौक और हुसैन चौक आदि पर ई-रिक्शा चालकों एवं ठेला वालों द्वारा सड़कों पर वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई होगी।
वहीं, अव्यवस्थित रूप से ठेला लगाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में खाली कराई गई अतिक्रमित भूमि पर किसी भी सूरत में दोबारा कब्जा न होने पाए। थानाध्यक्ष को इस संबंध में विशेष निगरानी करने को कहा गया है।
साथ ही, यातायात पुलिस निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे बिना नंबर वाले ई-रिक्शा तथा नाबालिग चालकों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें और आवश्यकतानुसार कानूनी कदम उठाएं।
इसके अतिरिक्त सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी चढ़ाने या उतारने वाले चालकों पर भी फाइन लगाने का आदेश दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि सड़क पर ठेला लगाने वालों की पहचान कर उनका चालान काटना सुनिश्चित करें।
शहर में नो इंट्री जोन को पूरी तरह प्रभावी बनाने हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस लाइन, गौरवगढ़ चौक एवं डिग्री कालेज चौक पर करने का भी आदेश दिया गया। साथ ही, नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि वह अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाएं।
इसके साथ ही यदि पुनः अतिक्रमण होता है तो शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, यातायात निरीक्षक एवं सुपौल सदर थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।