PM Modi Bihar Visit: 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि विकसित बिहार का सपना साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तेजी से विकास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सरकार सड़क बिजली स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है साथ ही महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर भी ध्यान दे रही है।

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने छातापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारी पार्टी के अनमोल कार्यकर्ता हैं। भाजपा केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा और परिवार है। हमारे लिए राष्ट्र पहले, पार्टी दूसरे और व्यक्तिगत जीवन उसके बाद है।
जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्डू के आवास पर उन्होंने पार्टी और संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। जायसवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। इस अवसर पर वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को पूर्णिया के जीरोमाइल के पास गुलाबबाग शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान में प्रधानमंत्री का विशाल सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें जनता को कई सौगातें दी जाएंगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकसित बिहार का सपना साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दिन-रात मेहनत कर रही हैं। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज की स्थापना और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है और 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है। जीविका दीदियों के खाते में स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। महिला सशक्तीकरण और युवाओं को रोजगार देने के लिए सौ फीसद डोमिसाइल नीति लागू की गई है।
जायसवाल ने कहा कि बिहार का विकास अब तेज गति पकड़ चुका है और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इसे और गति देने के लिए पूर्णिया आएंगे। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने की बात करते हुए कहा कि हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रणनीति से अवगत कराया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अल्पकालीन बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि ने की।
बैठक में कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें नप मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, शालीग्राम पांडेय, अनुरंजन झा, दिलीप कुमार सिंह, प्रदीप सिंह मुन्ना, सुशील प्रसाद कर्ण, पवन कुमार हजारी, प्रवीण कुमार झा, कुणाल ठाकुर, गिरीशचंद्र ठाकुर और बैजनाथ भगत शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।