Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुशखबरी! बिहार के इस शहर से जल्द उड़ान भरेगा 20 सीटेड विमान, DM ने किया निरीक्षण

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 04:30 PM (IST)

    वीरपुर हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने दिसंबर तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया है। 5 करोड़ की लागत से हो रहे इस प्रोजेक्ट में 1200 मीटर लंबे और 23 मीटर चौड़े रनवे की मरम्मत शामिल है। डीएम ने सुरक्षा और विस्तार के लिए भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    निरीक्षण के दौरान हवाई अड्डा के नक्शा को देखते जिलाधिकारी। जागरण

    संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। जिलाधिकारी ने गुरुवार को वीरपुर हवाई अड्डे (Birpur Airport) में किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और हर हाल में दिसंबर तक चल रहे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटेड विमान के उड़ान भरने की दिशा में पहल शुरू हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य पांच करोड़ की लागत से किया जा रहा है। हवाई अड्डे के 12 सौ मीटर लंबे एवं 23 मीटर चौड़े रनवे की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है।

    निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल कुमार ने बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर से हवाई अड्डा के आसपास की जमीन से संबंधित जानकारी एवं हवाई अड्डे में चल रहे कार्य की निगरानी कर रहे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजीमुद्दीन से विस्तृत जानकारी ली।

    डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

    मौके पर डीएम ने निर्देश दिया कि पहले टूटी चारदीवारी को दुरुस्त करें। हवाई अड्डे में मटरगश्ती करने एवं बाइक रेस करने वाले युवकों पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने संवेदक को निर्देश दिया कि हर हाल में दिसंबर की समाप्ति तक बचे कार्य को पूरा करें।

    हवाई अड्डे का किया जाएगा विस्तार!

    डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे को कॉमर्शियल रूप देने की स्थिति में हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध कैसे किया जाए, इस नजरिये से भी देखा गया है। निरीक्षण में पता चला कि पूरब की दिशा में जमीन उपलब्ध है, जरूरत की स्थिति में हवाई अड्डे का विस्तार संभव है। उन्होंने सहायक अभियंता अजीमुद्दीन को साेलिंग की गई ईंट को पक्की करने का निर्देश दिया।

    बता दें कि राज्य सभा में नगर विमानन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटेड विमान के संचालित होने की जानकारी दी थी। इसी के बाद यह हवाई अड्डा चर्चा में है। सालों से उपेक्षा झेल रहे वीरपुरवासियों के लिए यह राहत वाली खबर है। मौके पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता कोसी बबन पांडे, सीओ बसंतपुर हेमंत अंकुर आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुकाबले नोएडा एयरपोर्ट से सस्ती होगी फ्लाइट की टिकट! आखिर यहां क्यों मिलेगी राहत?