Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: विवाहित युवक ने नाबालिग का किया यौन शोषण, बनाया वीडियो; बोला- पत्नी को दे दूंगा तलाक

    Updated: Wed, 14 May 2025 06:06 PM (IST)

    एक युवक ने अपनी मीठी बातों से एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली और नाबालिग को अपने गांव बुलाकर तीन दिनों तक बंद कमरे में शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    विवाहित युवक ने नाबालिग का किया यौन शोषण, बनाया वीडियो

    संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के एक युवक ने पहले अपनी मीठी-मीठी बातों से दूसरे राज्य की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाया। फिर उससे शारीरिक संबंध बनाकर कुछ आपत्तिजनक फोटो, वीडियो बना लिए। इसके बाद कुछ माह पहले दूसरी लड़की से शादी रचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका को मैसेज कर अपने गांव बुलाया। पीड़िता बिना अपने परिवार वालों को बताए घर से भाग कर उसके गांव पहुंच गई। उसके आने के बाद प्रेमी के तेवर बदल गए। उसे कमरे में तीन दिनों तक बंद कर यौन शोषण किया।

    मामले को रफादफा करने की कोशिश

    जब नाबालिग के माता-पिता को अपनी बेटी के यहां होने की सटीक जानकारी मिली तो वे दोनों युवक के घर पहुंचे तो गांव समाज के लोगों ने इसे पंचायत स्तर पर जुर्माना देकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया। अंत में नाबालिग पीड़िता अपने मां बाप के साथ मंगलवार को थाना पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

    पीड़िता ने बताई आपबीती

    पीड़िता के अनुसार, संतोष उर्फ संटू कुमार से उसकी मुलाकात छह सात महीने पूर्व दिल्ली में ही हुई थी। आरोपी युवक दिल्ली में दुकान चलाता था। दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। पीड़िता ने बताया कि संतोष उर्फ संटू ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए। इस दौरान संतोष ने कुछ निजी फोटो वीडियो खींचकर अपने मोबाइल में रख लिए।

    संतोष की कुछ महीने पहले गांव में ही शादी हो गई। पीड़िता ने थाने पर बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर शादी में उत्तरप्रदेश आई हुई थी तो आरोपी ने फोन कर कहा कि मैं अपनी पत्नी को तलाक दे दूंगा, तुम आ जाओ... मना करने पर आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

    'घर में बंद कर 3 दिनों तक बनाए संबंध'

    डरकर स्वजन को बिना बताए वह इसके घर आ गई। वहां घर में बंद कर तीन दिनों तक संबंध बनाता रहा। नाबालिग की मां ने बताया कि पहले तो युवक और उसके स्वजन ने बेटी के यहां नहीं होने की बात बताई और फिर जब गांव में कुछ लोगों से मिले तो बेटी के आरोपित के घर पर होने की जानकारी मिली।

    फिर ग्रामीणों ने पंचायत की और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया और जुर्माना के रूप में रुपये की पेशकश की गई। पीड़िता की मां ने बताया कि उसनो  नाबालिग बेटी के घर से लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है।

    ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन कांड वाले सिवान के दारोगा पत्नी के सामने हुए शर्म से पानी-पानी, तीन दिन पहले बने थे पिता

    ये भी पढ़ें- Hajipur News: पटना में एप के जरिए न्यूड फोटो और वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 8 लाख की ठगी; जहानाबाद से आरोपी अरेस्ट