Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    त्रिवेणीगंज सीट पर JDU ने फिर महिला प्रत्याशी पर जताया भरोसा, महागठबंधन में संशय बरकरार

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 03:32 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए त्रिवेणीगंज में राजनीतिक समीकरण अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। जन सुराज ने प्रदीप राम को उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन में संशय बरकरार है। जदयू ने वीणा भारती की जगह सोनम सरदार को टिकट दिया है, जिससे महिला नेतृत्व पर पार्टी का भरोसा दिखता है। सबकी निगाहें जनता के फैसले पर टिकी हैं।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी हो जाने के बावजूद त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण अब भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। एक ओर जहां जन सुराज अपना पत्ता खोलते हुए प्रदीप राम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, राजद में उम्मीदवारी को लेकर अब भी संशय बरकरार है। जबकि जदयू में मंथन के बाद बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ा फैसला लेते हुए निवर्तमान विधायक वीणा भारती का टिकट काटकर सोनम सरदार के नाम पर मुहर लगा दी है।

    जदयू ने एक बार फिर से महिला प्रतिनिधित्व पर भरोसा जताते हुए यह साबित कर दिया है कि पार्टी क्षेत्र में महिला नेतृत्व की परंपरा को जारी रखना चाहता है।

    गौरतलब है कि जदयू ने 2010 से लगातार त्रिवेणीगंज सीट से महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और इस बार भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नया चेहरा सामने लाया गया है। हालांकि, आरजेडी की ओर से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि पार्टी रणनीतिक रूप से संभावनाओं का आंकलन कर रही है या फिर आंतरिक समीकरणों के कारण निर्णय में देरी हो रही है।

    अब सबकी नजरें जनता के निर्णय पर टिकी है। क्या जनता एक बार फिर जदयू की महिला उम्मीदवार पर विश्वास जताएगी, या फिर किसी नये प्रतिनिधि के हाथों में क्षेत्र की बागडोर जाएगी। यह तो चुनाव परिणाम ही तय करेगा।