Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल पूर्व बनी सड़क हुई जर्जर, खतरे में जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 09:19 PM (IST)

    सुपौल। जिले के पिपरा प्रखंड के निर्मली चौक से रतौली जिले के पिपरा प्रखंड के निर्मली चौक से रतौली होते किशनपुर जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा र ...और पढ़ें

    Hero Image
    10 साल पूर्व बनी सड़क हुई जर्जर, खतरे में जान

    सुपौल। जिले के पिपरा प्रखंड के निर्मली चौक से रतौली होते किशनपुर जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। इस मार्ग में चलने वाले यात्रियों को यह पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार जाने के लिए लोग साफ-सुथरा कपड़ा पहनकर निकलते हैं, लेकिन सड़क पर पहुंचते ही लोग कीचड़ के छींटे से परेशान हो जाते हैं। 10 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं हुई। बहरहाल, सड़क इतनी ज्यादा जर्जर हो गई है कि चारपहिया वाहन तो दूर दोपहिया वाहनों का चलना भी दुश्वार हो गया है।

    --------------

    इन गांवों के लोगों को होती है परेशानी

    इस रोड से प्रतिदिन रतौली, बैरिया, लालमनिया, बथनाहा, गिदराही, कटैया के हजारों लोग व स्कूली बच्चों का आना जाना होता है। जान जोखिम में डाल कर चलने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं।

    ------

    शासन-प्रशासन के विरुद्ध लोगों में है आक्रोश

    बथनाहा एवं कटैया माहे के पास सड़क पोखर सी बन गई है। इसकी बदहाली को लेकर लोगों के मन में स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए जान का खतरा बना हुआ है।

    --------------------

    क्या कहते हैं ग्रामीण

    फोटो फाइल नंबर-14एसयूपी-6

    रतौली पंचायत की सड़कें जर्जर तो है ही गांवों की गलियां भी काफी संकीर्ण है। लोग आज भी पगडंडी का सहारा लेने को विवश हैं। इस समस्या के समाधान का कोई समुचित उपाय नहीं किया जा रहा है।

    अनमोल कुमार मंडल, रतौली

    -----------

    फोटो फाइल नंबर-14एसयूपी-7

    चुनाव के समय तो नेता लोग आते हैं, वादे भी करते हैं, लेकिन चुनाव समाप्त होने के साथ वादे भी समाप्त हो जाते हैं। इस सड़क की दुर्दशा ऐसी है कि रोज राहगीर दुर्घटना के शिकार होते हैं।

    सुनील कुमार

    ----------------

    फोटो फाइल नंबर-14एसयूपी-8

    लगभग सात वर्षो से यह सड़क जर्जर है, लेकिन किसी ने इस सड़क की सुधि नहीं ली है। जबकि यह लगभग 10 गांवों की मुख्य सड़क है। दिन-रात लोगों का इस सड़क से आना-जाना लगा रहता है।

    बीरेंद्र कुमार मंडल

    -------------

    फोटो फाइल नंबर-14एसयूपी-9

    विकास की बड़ी-बड़ी बातों के बीच यह सड़क हालात बयां करने के लिए काफी है। बथनाहा चौक से चार किलोमीटर निर्मली जाने में इस जर्जर सड़क पर लोगों की हालत खराब हो जाती है। जनहित की बात करने वाले जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं।

    सुनील गुप्ता

    ------------

    फोटो फाइल नंबर-14एसयूपी-10

    इस सड़क पर लोग भगवान भरोसे ही चलते हैं। जब तक लोग इस सड़क से गुजरते हैं तब तक लोग भगवान का नाम लेकर ही चलते हैं। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के लोग इस बदहाल सड़क पर चलने को मजबूर हैं।

    महेंद्र चौधरी