Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपौल में NH-27 पर आग का गोला बना ट्रक, ड्राइवर झुलसा

    Updated: Sun, 25 May 2025 06:53 PM (IST)

    सुपौल के राघोपुर में NH-27 पर खड़ी ट्रक में आग लगने से चालक झुलस गया। राजस्थान निवासी चालक मु. शौकीन खान गिट्टी लेकर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। आग बुझाने की कोशिश में वह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद NH-27 पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खड़े ट्रक में लगी भीषण आग। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल)। थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी एनएच 27 पर रविवार की शाम एक खड़े ट्रक में भीषण अगलगी की घटना हुई। इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में ट्रक चालक झुलस गया।

    घटना के बाद घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    राजस्थान के अलवर निवासी मु. शौकीन खान (27) ट्रक चालक का काम करता है। रविवार को वह एक गिट्टी लदे ट्रक लेकर अलवर से सिमराही बाजार अनलोड करने जा रहा था। इसी क्रम में धर्मपट्टी के पास एनएच 27 किनारे वह ट्रक खड़ा कर नहाने चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में अचानक ट्रक में आग लगने की शोर सुनकर वह पहुंचा। इसके बाद वह ट्रक में लगी आग बुझाने का प्रयास करने लगा। लेकिन आग देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया।

    वहीं, घटना में ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है।

    इधर, घटना के बाद एनएच 27 को वनवे कर दिया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई है। वहीं, आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।