कुख्यात धीरेन्द्र यादव पर एक लाख का ईनाम
सुपौल जागरण प्रतिनिधि: फारबिसगंज के चर्चित गोलछा हत्याकांड, राघोपुर के विपिन चौधरी हत्याकांड सहित दर्जनों संगीन अपराधों के मुख्य आरोपी मोस्टवान्टेड धीरेन्द्र यादव व बमबम यादव के नेपाल जेल से फरार हो जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी को ले भारतीय भू-भाग में भी पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है। पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी धीरेन्द्र यादव व पच्चीस हजार रुपये के इनामी बमबम यादव की गिरफ्तारी को ले एसपी सुपौल विनोद कुमार ने एक लाख रुपये इनाम की अनुशंसा की है। राघोपुर प्रखंड के चिकनापट्टी निवासी धीरेन्द्र यादव पर जिले के विभिन्न थानों में 23 संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं भूरा त्रिवेणीगंज निवासी बमबम यादव पर भी जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं। वर्षो से फरार चल रहे इन दोनों अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए जिले में दो-दो बार एसटीएफ की टीम भी आई। मुठभेड़ भी हुआ, किन्तु कुख्यात हत्थे नहीं चढ़े। पहली मुठभेड़ में धीरेन्द्र यादव का सहयोगी मनोज यादव मारा गया। वहीं पुलिस के हाथ एक कारबाईन भी लगी। दूसरी मुठभेड़ में लौकही नेपाल निवासी मनोज यादव को गोली लगी और वह घायल हुआ। पुलिस ने घटना स्थल पर एक कारबाईन के साथ चन्द्रभूषण यादव नामक युवक को गिरफ्तार भी किया। किन्तु दोनों कुख्यात पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये। राघोपुर प्रखंड के गणपगंज चौक पर दिन-दहाड़े विपिन चौधरी को कारबाईन से भून दिये जाने के मामले में भी धीरेन्द यादव व बमबम यादव सहित तीन अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया। वहीं फारबिसगंज के चर्चित व्यवसायी अरूण गोलछा की हत्या में भी इन्हीं लोगों का नाम आया और नामजद बनाये गये। भारतीय भू-भाग में पुलिस के पकड़ से दूर रहे इन अपराधियों की गिरफ्तारी वर्ष 2008 में नेपाल के इटहरी स्थित रॉयल रिसोर्ट से हुई। नेपाल पुलिस ने इन्हें नेपाल के राज विराज स्थित कृषि विकास बैंक के मैनेजर विक्रम प्रसाद साह की हत्या व 30 लाख रुपये लूट मामले में की थी।
कुख्यात को दबोचने के लिये सतर्क किये गये सूचना तंत्र
इस संबंध में एसपी सुपौल विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल के झुमका स्थित सेंट्रल जेल से कुख्यात धीरेन्द्र यादव सहित 12 अपराधी गुरूवार की रात जेल से फरार हो गये हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी को ले जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने व उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया गया है।
--------------------
नेपाल के झुमका सेंट्रल से जेल से फरार हुए अपराधियों की सूची
1. फारूक राय भट्ट - हरिवाण-6 सरलाही नेपाल
2. रमेश सादा मुसहर - हरिपुर - 2 सुनसरी नेपाल
3. विनायक कुमार यादव - सुनसरी नेपाल
4. अली अशरफ अंसारी - सिमरिया - 5 सुनसरी नेपाल
5. सुभाष कुमार यादव - खमौती, सहरसा इंडिया
6. सरफराज आलम - खमौती, सहरसा इंडिया
7. पनवा चैनहा - विराटनगर, मोरंग नेपाल
8. बमबम यादव - सुपौल, इंडिया
9. धीरेन्द्र यादव - सुपौल, इंडिया
10. रविन यादव - नरसिंह, सुनसरी नेपाल
11. जाकिर मियां - अररिया, इंडिया
12. हरिशचन्द्र झा उर्फ दिनेश झा - सुनसरी, नेपाल
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।