Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐतिहासिक क्षण: वाजितपुर में अस्पताल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 May 2012 12:51 AM (IST)

    गंगा प्रसाद/त्रिवेणीगंज(सुपौल):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रामीण स्वास्थ्य के परिकल्पना को मूर्त रूप देने को लेकर डा. लाल बहादुर सिंह के सौजन्य से स्थापित किए जाने वाले अस्पताल का सेवा यात्रा के क्रम में गुरूवार की संध्या के मुख्यमंत्री श्री कुमार के द्वारा आधारशिला रखी जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------

    स्वस्थ बिहार की परिकल्पना बना उत्साह का श्रोत

    डा.लाल बहादुर सिंह पटना महावीर वात्सल्य अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक वाजितपुर गांव निवासी बताते हैं कि प्रखंड क्षेत्र के सुदूर देहात वाजितपुर के 15 से 20 किलोमीटर क्षेत्र में कोई अस्पताल नहीं है। गांव से मेरा स्नेह जुड़ा है। जब भी गांव आता हूं सैकड़ों की संख्या में पीड़ित रोगी पहुंचते हैं। जिसका नि:स्वार्थ व नि:शुल्क चिकित्सा किया जाता है। गांव में पढ़ लिखकर बड़ा हुआ। पटना के कुर्जी होली फैमिली अस्पताल में एक चिकित्सक के रूप में 27 वर्षो तक योगदान देने के बाद फिलवक्त महावीर वात्सल्य अस्पताल में कार्यरत हूं। गांव में अस्पताल का अभाव व दुरूह यातायात व्यवस्था के कारण समय से लोगों का इलाज नहीं होना तथा गरीबी के कारण इलाके के लोगों का उपचार हेतु पटना आने में आर्थिक कठिनाईयां गांव में अस्पताल खोल कर लोगों की सेवा माननीय मुख्यमंत्री के स्वस्थ बिहार की परिकल्पना उत्साह का श्रोत बना। सोच को अमलीजामा पहनाने हेतु मुख्यमंत्री से बात की तो उन्होंने प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि सेवा यात्रा के तहत सुपौल जिला के भ्रमण के क्रम में अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।

    डा. एल बी सिंह कहते हैं कि पत्‍‌नी ए. एन कॉलेज पटना में कार्यरत डा. प्रेम लता सिंह सहित परिवार के लोग हमेशा गांव गांव में लोक कल्याण हेतु अस्पताल का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया करते थे। सहेली संस्था के माध्यम से बच्चियों के विकास पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के लिए अस्पताल खोलने को प्रोत्साहित किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर