जांचोपरांत मिली गड़बड़ी तो होगा लाइसेंस रद्द
सुपौल। अनुमंडल अंतर्गत निर्मली व मरौना क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण
सुपौल। अनुमंडल अंतर्गत निर्मली व मरौना क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय परिसर के सभा भवन में सोमवार को आयोजित की गयी। कार्यशाला में उपस्थित विक्रेताओं को नए नियंत्रण आदेश के अनुपालन को ले प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद ने उपस्थित विक्रेताओं को जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया। कहा कि विक्रेता
दुकानों का संचालन नियमित व ससमय किया करेंगे। उपभोक्ताओं को निर्धारित दर व मात्रा पर खाद्यान्नों की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक माह के 25 से 30 तारीख तक खाद्यान्न दिवस मनाये जाने को लेकर भी आवश्यक जानकारी दी गई। कहा कि प्रत्येक माह के 25 से 30 तारीख तक सभी विक्रेता खाद्यान्न व किरासन तेल का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। दुकान स्थल पर वितरण पंजी, भंडार पंजी व सूचनापट्ट पर सामग्री का अधिभार विधिवत अंकित रहना चाहिए। साथ ही विक्रेता के पास लाइसेंस की प्रति उपलब्ध होनी चाहिए। जाचोपरात गड़बड़ी पाई जाने पर वैसे विक्रेता के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी की जा सकती है। कूपन जमा एवं वितरण की समीक्षा उपस्थित प्रत्येक विक्रेताओं से क्रमबद्ध की गयी। कार्यशाला में डोर स्टेप डिलेवरी से संबंधित भी कई मुद्दे पर जानकारी दी गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोइज अंसारी ने कहा कि सभी विक्रेताओं का लाइसेंस जन वितरण प्रणाली नियंत्रण 2001 के तहत प्राप्त है। जनवितरण प्रणाली नियंत्रण 2016 के तहत सभी विक्रेताओं को नए कंट्रोल आर्डर में प्रवेश करना है। जिसके लिए प्रत्येक विक्रेता को 1000 रूपये का चालान संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा करना है। मौके पर प्रधान सहायक शिव शकर प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद साह, रविकान्त सहित विक्रेता रामचंद्र यादव, सुभाष प्रसाद सिंह, धनिक लाल, अधिक लाल, हसन जमाल मंजूर, रामदेव मेहता, रमेश सिंह, रामबाबु कामत, नागेश्वर कामत, अरुण कुमार गुप्ता, अरविन्द सिंह, देवलाल पंडित, भुलेटन राम, अरविन्द कुमार साह, वशिष्ट कुमार मंडल, बैद्यनाथ यादव, सिकंदर यादव, अशोक कुमार मेहता, मनोज यादव, दिनेश राम, राम प्रसाद साह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।