ऑटो पलटने से एक की मौत, दो घायल
खगड़िया। एनएच-31 के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीचक ढाला के समीप गुरुवार की सुबह ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ...और पढ़ें

खगड़िया। एनएच-31 के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीचक ढाला के समीप गुरुवार की सुबह ऑटो के पलटने से उस पर सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री घायल हैं। घायलों का इलाज महेशखूंट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर-खटहा निवासी बालेश्वर उर्फ बालो चौरसिया (65) के रूप में हुई है। घायलों में मानसी टोला, गौछारी निवासी नंदकिशोर दास और गोपाल दास शामिल हैं। बालो चौरसिया गांव से ट्रेन पकड़ने मानसी जंक्शन जा रहे थे।
ऑटो गौछारी से मानसी के लिए खुला था। ऑटो पर 10 यात्री सवार थे। चालक के नियंत्रण खोने से ऑटो काचीचक ढाला के पास पलट गया। हादसे में बालो चौरसिया की दबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महेशखूंट पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो के अंदर से शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। ऑटो को जब्त कर चालक का पता लगाया जा रहा है। ऑटो बिना नंबर का था। घटना के बाद गोपालपुर-खटहामें मातमी सन्नाटा पसरा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।