बारात में नर्तकी के उपर पैसे उड़ाने के दौरान हुआ विवाद, सराती ने कर दी बाराती की हत्या
बिहार के सिवान जिले में बारात में नाच के दौरान नर्तकी को पैसा देने को लेकर हुए विवाद में सराती पक्ष के लोगों ने एक बाराती की हत्या कर दी।
सिवान [जेएनएन]। बिहार के सिवान जिले में बारात में नाच देखने के दौरान बारात में गये एक युवक को नर्तकी को पैसा देना महंगा पड़ा। युवक की यह हरकत लड़की पक्ष वालों को नागवार गुजरी और उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी।
सिवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र से गोपालगंज गई एक बरात में पचरूखी के पूर्व प्रमुख नंदलाल राम के पुत्र कर्ण कुमार सुमन (24) की हत्या भाला मार कर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार देर रात की है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को सिवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के भरथवलिया गांव के सुनील साह के पुत्र की बरात गोपालगंज के मोहम्मदपुर स्थित बुधसी कुंड के सुरेंद्र साह के यहां गई थी। इसमें भरथवलिया गांव का 24 वर्षीय युवक कर्ण कुमार सुमन भी गया था।
बरात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। नर्तकियां फरमाईशी गाने पर डांस कर सबका मनोरंजन कर रही थीं। इसी दौरान कर्ण कुमार सुमन ने भी फरमाईश की।
डांस के दौरान कर्ण कुमार सुमन स्टेज पर चढ़ नर्तकियों को रुपये देने लगा। यह वहां के कुछ लोगों को नागवार गुजरा और कर्ण की कॉलर पकड़ स्टेज से नीचे खींचकर गिरा दिया। जब कर्ण ने इसका विरोध जताया तो लोगों ने अपने साथ लाए भाले से उसपर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: पांच बच्चों का बाप तीन बच्चों की मां संग हुआ फरार, बोला-नहीं छोड़ूंगा साथ
आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचित किए जाने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच-पड़ताल की और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।