भाई की हत्या की खबर सुन मायके जा रही थी बहन, रास्ते में पिकअप ने उड़ाया, मौत
सिवान के बड़हरिया में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। महिला अपने भाई की हत्या की खबर सुनकर मायके जा रही थी। जीबी नगर थाना क्षेत्र में एक पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बड़हरिया (सिवान)। भाई की हत्या की सूचना सुनकर बुधवार की सुबह अपने मायके महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौता दुधी टोला जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना ने स्वजनों में कोहराम मचा दिया।
मृतका की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी अरविंद यादव की पत्नी मिंता देवी (40) के रूप में हुई है। यह घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-तरवारा मुख्य पथ पर सेलारगंज के समीप हुई।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात मिंता देवी को सूचना मिली कि उसके भाई मुन्ना यादव, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुधी टोला के निवासी थे, की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। भाई की हत्या की खबर सुनकर वह अत्यंत दुखी हो गई।
बुधवार की सुबह, वह अपने स्वजनों के साथ ऑटो से दुधी टोला अपने मायके जा रही थी। जब वह जीबी नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-तरवारा मुख्य पथ पर सेलारगंज में ऑटो से उतर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजनों को घटना की सूचना दी गई, और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। जीबी नगर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतका के पति अरविंद यादव दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। पुत्र विनोद कुमार 18 वर्ष का है, जबकि पुत्री लखी कुमारी 16 वर्ष की है।
मृतका के परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के स्वजनों को मुआवजे की मांग की है। इस मांग में रामेश्वर यादव, कमलेश यादव, रामबालक यादव, कृष्णा यादव, अशोक यादव, भगवान यादव आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।