Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को 2 चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण, 50 टीचरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:15 PM (IST)

    पैक्स चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा ब्रीफिंग और प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के 50 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है जो मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण में प्रपत्रों को भरने मतपत्र के पीछे कटिंग और बैलेट बाक्स को खोलने और बंद करने की हैंड्सआन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, दारौंदा (सिवान)। पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दो चरणों में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर को नौ नवंबर को आदर्श मध्य विद्यालय सिवान में ब्रीफिंग की जाएगी जबकि 11 एवं 12 नवंबर एवं 18 और 19 नवंबर को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी द्वारा इस मामले में पत्र जारी किया गया है। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।

    रिकेश नाथ तिवारी, सोमेश्वर कुमार, धर्मेंद्र मांझी, शशिभूषण सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, विपिन कुमार तिवारी, शिवजी प्रसाद सहित 50 कर्मियों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है।

    सहज और सरल शब्दों में समझाया जाएगा

    मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर जानकारी हासिल कर लेना हर प्रशिक्षु का दायित्व है। उन्हें अति विश्वास से बचना चाहिए। उन्होंने चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को सहज और सरल शब्दों में समझाया जाएगा।

    प्रपत्रों को भरने, मतपत्र के पीछे कटिंग और नीचे के भाग पर हस्ताक्षर करने, पीओ, पी वन, पी टू, और पी थ्री आदि के दायित्वों की जानकारी दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बैलेट बाक्स को खोलने और बंद करने की हैंड्सआन प्रशिक्षण सभी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को सही से सीखनी चाहिए।

    उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी होंगे। चुनाव में अलग-अलग रंगों का मत पत्र होगा। मत पत्रों पर निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के नाम एवं उन्हें आवंटित चुनाव चिह्न बना रहेगा। इन सभी की जानकारी कर्मियों को प्रशिक्षण में दी जाएगी।

    पैक्स चुनाव को विजयीपुर में 11 कोषांगों का किया गया गठन

    उधर, तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 11 कोषांग का गठन किया गया है।

    चुनाव की तैयारी की जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सहयोगी इंटर कालेज विजयीपुर से सारी व्यवस्थाएं संचालित की जांयेगी। विद्यालय में वज्रगृह तथा डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।

    ज्ञातव्य है कि तीसरे चरण में मतदान 29 नवंबर को होगा। इसके लिए 16 से 18 तक अलग-अलग काउंटर पर नामांकन कराया जायेगा। 19 तथा 20 नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 29 नवंबर को मतदान तथा उसी दिन शाम को मतगणना का कार्य संपन्न होगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Government School: बदल जाएगी अरवल के 5 सरकारी स्कूलों की सूरत, मिलेंगी वर्ल्डक्लास सुविधाएं

    विश्वविद्यालयों के लिए बड़ी खबर, विकास की राशि खर्च नहीं करने पर होगी बजट में कटौती