Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान में सड़क हादसे में सब्जी व्यवसायी की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

    जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के समीप एनएच 227 ए पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में एक सब्जी व्यवसायी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह युवक का शव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। नीरज महतो छपरा किसी कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था।

    By Ramesh Kumar Edited By: Radha Krishna Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क हादसे में सब्जी व्यवसायी की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

    संवाद सूत्र, भगवानपुर हाट (सिवान)। जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के समीप एनएच 227 ए पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में एक सब्जी व्यवसायी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह युवक का शव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पहचान मोरा खास निवासी सरपंच हरिकिशोर महतो का पुत्र नीरज महतो (22) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों के अनुसार नीरज महतो छपरा किसी कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ सब्जी का थोक व्यवसाय करता था। वह उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर से सब्जी लेकर लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के लखनौरा बाजार तथा सारण के जनता बाजार में सब्जी की आपूर्ति थोक भाव से खुदरा विक्रेताओं के बीच करता था।

    वह सोमवार की देर शाम बोलेरो पिकअप से उत्तर प्रदेश से सब्जी लेकर गांव लौट रहा था तभी तरवारा बाजार के समीप सड़क के किनारे बांस-बल्ली से लदा एक ट्रैक्टर खड़ा था, उसमें सब्जी लदा बोलेरो पिकअप जा टकराया। इस दौरान ट्रैक्टर पर लदा बांस पिकअप का शीशा तोड़ते हुए पिकअप में बैठे नीरज महतो के सीने में घुस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    स्वजनाें के रोने से माहौल हुआ गमगीन

    थाना क्षेत्र के मोरा खास में मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह जैसे ही नीरज महतो का शव पहुंचा स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मां गायत्री देवी समेत अन्य स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। नीरज दो भाई एवं दो बहन था। वह सबसे छोटा था। बड़ा भाई पप्पू महतो एवं बहन रानी देवी एवं सती देवी की शादी हो चुकी है। नीरज घर का कमाऊ सदस्य था। पिता हरिकिशोर महतो अपना उपचार कराने के लिए सोमवार को कोलकाता पहुंचे हुए थे। उनसे संपर्क करने पर बताया कि वे कोलकाता से लौट रहे हैं।