सिवान: खसरा रूबैला वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत मंगलवार को जेपी चौक स्थित वीएम मध्य विद्यालय परिसर से डीएम रंजिता, सिविल सर्जन डॉ. शिव चंद्र झा व सदर एसडीएम अमन समीर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अभियान के तहत जिले के नौ माह
से 15 वर्ष तक के 12 लाख 77 हजार 360 बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। वीएम मध्य विद्यालय में छह सौ बच्चों का लक्ष्य है। आठवीं के छात्र अमजद अली को खसरा रूबैला का टीका लगा अभियान की शुरुआत हुई। इसमें शामिल बच्चों का पहले कार्ड बनना है, इसके बाद टीका दिया जाना है। टीका देने के बाद हाथ में निशान लगाया जा रहा है। सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय,मदरसा के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं छूटे हुए क्षेत्रों में नौ माह से 15 वर्ष के सभी बच्चे- बच्चियों को खसरा रूबैला का टीका दिया जाएगा। उक्त अवधि में एंबुलेंस के साथ रैपिड रिस्पांस टीम आवश्यक दवाओं तथा उपकरणों के साथ किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहेगी। डीएम ने कहा कि ये वायरस बीमारी है। इस टीका से वायरस बीमारी से निजात पा सकते हैं। इससे घबराना नहीं है, अगर कुछ भी होता है तो डॉ. से सलाह ले ये टीका स्वस्थ रहने के
लिए दिया जा रहा है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, एसएमओ डॉ. सुबीन सुब्रिमनियन,अशोक कुमार शर्मा आदि अधिकारी मौजूद थे।