Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पृश्यता पाप नहीं तो दुनिया में कुछ भी पाप नहीं : विहिप

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST)

    सिवान। समाज में अगर अस्पृश्यता पाप नहीं है तो दुनिया में कुछ भी पाप नहीं हो सकता। हमें अपने

    सिवान। समाज में अगर अस्पृश्यता पाप नहीं है तो दुनिया में कुछ भी पाप नहीं हो सकता। हमें अपने समाज से उंच-नीच के भावना को त्याग कर हमें एक होना होगा। अस्पृश्यता को दूर करके एक-दूसरे का साथ देकर ही हिन्दू समाज को मजबूत किया जा सकता है। जब हम संगठित होंगे तो हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। हमारे दुश्मनों के तमाम कोशिशों के बावजूद हम मजबूत हैं। इसके पीछे पूरे समाज का योगदान है। ये बातें विश्व हिन्दु परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने सोमवार को सिवान में गौशाला रोड स्थित डॉ. विनय कुमार सिंह के आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का गठन ही समाज में हिन्दू धर्म को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों को दूर करने के लिए हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद किसी सरकारी मदद से नहीं चलता है और यही कारण है कि शासन-प्रशासन चाह कर भी हमारे काम को नहीं रोक सकता है। राय ने स्पष्ट किया कि जनसंख्या नियंत्रण अच्छी बात है, लेकिन इतना भी नियंत्रण नहीं होना चाहिए कि हमारे अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न लग जाए। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पूरी दुनिया में इसी संदेश को लेकर कार्य करते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान विहिप के केंद्रीय मंत्री रासबिहारी जी, बिहार-झारखंड के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, जिला मंत्री बबलू साह, मुकेश, अमित, रित्विक सोनी, सुनील कुमार तथा भाजपा सहकारिता मंच के विनोद तिवारी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner